
नई दिल्ली। आजकल हर कोई चाहता है कि नौकरी छोडक़र कोई अपना बिजनेस किया जाए। लेकिन हर कोई अंबानी, टाटा, बिड़ला नहीं बन पाता। बिजनेस में बल्कि आपको नौकरी से ज्यादा डेडिकेशन की जरूरत होती है। आपको ऐसी 7 आदतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिजनेस में सफल हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो 7 आदतें।
1. बड़ा सोचें
किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसके बारे में सोचते कैसे हैं। कई बार हम लॉन्ग टर्म और बड़ा सोचने की बजाए छोटी बातों पर फोकस करते हैं। लेकिन ये आदत बदल डालिए। आप अगर बड़ा सोचेंगे तभी कुछ बड़ा कर पाएंगे।
2. फेलियर से न घबराएं
कई बार हम इसलिए किसी काम को नहीं करते हैं क्योकिं हम सोचते हैं कि इसे नहीं कर पाएंगे। ये आदत बिल्कुल गलत है, इसे बदल डालें अगर आप पहले ही डर जाएंगे तो आपका काम शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।
3. नए काम को करने से पहले करें ये काम
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उस फील्ड के बारे में रिसर्च जरुर करें जिस फील्ड में आप हाथ आजमाने की सोच रहे हैं। कई बार आप सोचते है कि मैं अगर इस बिजनेस को करुंगा तो सफल हो जाउंगा, लेकिन जब रिसर्च करते हैं तो पता चलता है कि आप के लिए ये बिजनेस बना ही नहीं है। इसलिए बिना रिसर्च के किसी भी नए काम में हाथ न डालें। नही तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
4. सही टीम का करें चुनाव
किसी भी काम में सफलता अकेले दम पर नहीं मिलती, जब तक उसमें सही लोगों को योगदान न हो। बिजनेस चलाने के लिए भी आपको लोगों की जरुरत होती है। लेकिन ये तय करना बेहद जरूरी है कि जिनको आप अपने बिजनेस में जोडऩे जा रहे हैं वो कैसे है, उनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है। आप जिसे भी हायर कर रहे हैं। उनके बारे में पूरी पड़ताल कर लें। नहीं तो आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
5. मदद करने और मदद मांगने की आदत डालें
हम लोगों में कई लोग बस ये सोच कर अपना काम सही तरीके से नहीं करते हैं कि सामने वाला क्या सोचेगा। जबकि सफल लोग कभी भी किसी से भी मदद मांगने में शर्म महसूस नहीं करते। वही कई ऐसे भी लोग हैं जो किसी से मदद मांगने अपने तौहीन समझते हैं। इसलिए अपने मन से ये बात निकाल लें और इसको अपनी आदत में शुमार कर लें।
6. अच्छे लिसनर बनें की आदत डालें
आपने कई लोगों से सुना होगा, कि सुनने की क्षमता रखों। जीवन में सफलता पाने के लिए भी इस आदत का होना बहुत जरूरी है। अगर आपमें सुनने की क्षमता नहीं है, तो लोग आपको गंभीरता से लेना बंद कर देंगे। और आपके जीवन में बहुत सारी दिक्कतें रहेंगी। इसलिए सफल होने के लिए इस आदत को अपने अंदर लाएं
7. निगेटिविटी को बाहर करें
अगर आप किसी बात को लेकर जल्द ही निगेटिव हो जाते हैं। तो इस बात पर ध्यान देने की जरूरत हैं। आप अपने सोच की क्षमता का आंकलन करें। कई बार सवालों का जबाब हमारे अंदर ही छिपा होता है। लेकिन हम इसे कही और ढूंढ रहे होते हैं।
Published on:
28 Aug 2017 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
