27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंजलि में फ्रांसीसी कंपनी की ओर से 3250 करोड़ रुपए निवेश की पेशकश

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि जल्‍द ही देश के साथ विदेश में भी अपना परचम लहरा सकती है।

2 min read
Google source verification
Patanjali


नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि जल्‍द ही देश के साथ विदेश में भी अपना परचम लहरा सकती है। बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि में फ्रांसीसी कंपनी एलवीएमएच ने लगभग 50 करोड़ डॉलर (3250 करोड़ रुपए) निवेश की पेशकश की है। एलवीएमएच ने पतंजलि आयुर्वेद में यह निवेश ऑफर दिया है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके गुप्ता तिजारावाला ने इसकी जानकारी गुरुवार को ट्विटर के जरिए दी। अगर, पतंजलि के साथ फ्रांसीसी कंपनी की यह निवेश डील होती है तो कंपनी अपना करोबार देश के साथ विदेश में भी कर सकती है।


कंपनी में नहीं देंगे हिस्‍सेदारी
तिजारावाला ने ट्विटर के जरिए बताया कि पतंजलि ग्रुप के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि जैसे हम विदेशी तकनीक का उपयोग प्रगति के लिए करते हैं वैसे हमें राष्ट्र हित के लिए विदेशी पूंजी से परहेज़ नहीं है। हम विदेशी निवेश लेंगे, लेकिन अपनी शर्तों पर। इसके एवज में हम कंपनी के शेयर/स्टॉक नहीं देंगे।


पतंजलि के विस्तार के लिए चाहिए 5000 करोड़
तिजारावाला ने बताया कि पतंजलि के विस्‍तार और नए प्‍लांट लगाने के लिए 5000 करोड़ रुपए कर्ज की जरूरत है। कंपनी की योजना आने वाले समय में नागपुर, ग्रेटर नोएडा, असम, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और राजस्थान में नए प्‍लांट लगाने की है। इसके लिए कंपनी 5000 रुपए कर्ज लेगी। इसके लिए कई बैंकों से बातचीत चल रही है। उम्‍मीद है कि बैंक कम ब्‍याज दर पर कर्ज मुहैया करा देंगे।


एलएमवीएच साथ बिजनेस करने को तैयार
फ्रांसीसी कंपनी एलएमवीएच का कहना है कि अगर हम पतंजलि के साथ कोई बिजनेस मॉडल ढूंढ पाएं तो मिलकर बिजनेस करना चाहेंगे। हालांकि, अभी जो पतंजलि का मॉडल उसमें मल्टीनेशनल की गुंजाइश नहीं है। एलएमवीएच का मानना है कि पतंजलि वैश्विक कंपनी बन सकती है। पतंजलि अपने प्रॉडक्ट्स को अमरीका, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप में भी बेच सकती है। इसमें एल कैटर्टन उसकी मदद करेगी।


5 साल में 10,000 करोड़ की कंपनी
सिर्फ पांच साल में पतंजलि 10,000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है। बाबा रामदेव की पतंजलि, एफएमसीजी सेक्टर में सालों से कारोबार कर रहीं देसी-विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ती दिख रही है। पतंजलि आईटीसी, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले जैसी देशी और विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार में कड़ी टक्‍कर दे रही है। पतंजलि ने 2016-17 के दौरान कुल मिलाकर 10561 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा।