12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धमाकेदार आॅफरः 500 रुपए से लेकर 800 रुपए तक मिल रहा है आर्इफोन

फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्‍नैपडील और टाटा क्लिक आर्इफोन पर 47 फीसदी तक का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 09, 2018

Iphone

धमाकेदार आॅफरः 500 रुपए से लेकर 800 रुपए तक मिल रहा है आर्इफोन

नर्इ दिल्ली। आर्इफोन के शौकीनों आैर आर्इफोन खरीदने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। र्इ-काॅमर्स साइट्स पर आर्इफोन को लेकर बेहतरीन डिस्काउंट चल रहे हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्‍नैपडील और टाटा क्लिक आर्इफोन पर 47 फीसदी तक का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं। खुशखबरी तो ये है कि आप इन मोबाइल को र्इएमआर्इ आॅप्शन में भी खरीद सकते हैं। तो आप इंतजार किस चीज कर रहे हैं। कंप्यूटर या लैपटाॅप पर साइट्स आॅनलान जाकर अपनी पंसद का आर्इफोन खरीद डालिए। इससे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर इस साइट्स पर आर्इफोन पर क्या डील चल रही है।

अमेजन
अमेजन पर आप 82,000 का आर्इफोल 6S 49,990 रुपए में और 65,000 का iPhone 6S Plus 40,990 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर आपको 39 फीसदी की छूट मिल रही है। यहां आपको इन दोनों मोबाइल र्इएमआर्इ आॅप्शन भी मिल रहा है। सिर्फ 856 रुपए देकर आप मोबाइल अपने घर ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट
यहां 26,000 का आर्इफोन SE 17,999 रुपए में और 49,000 का आर्इफोन 6S Plus 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। र्इएमआर्इ आॅप्शन के थ्रू आप मात्र 600 रुपए में दोनों से कोर्इ सा भी माेबाइल अपने घर ले सकते हैं। जिसके बाद आप हर महीने आराम से रुपया चुका सकते हैं।

टाटा क्लिक
टाटा क्लिक पर 32000 रुपए का आईफोन6 23,273 रुपए में खरीदा जा सकता है। जिसपर आपको 27 फीसदी की छूट भी मिल रही है। अगर आप र्इएमआर्इ आॅप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो 1100 रुपए से शुरू है। जिसमें आप हर महीने न्यूनतम 1100 रुपए मोबाइल की कीमत चुका सकते हैं।

स्‍नैपडील
स्‍नैपडील सबसे ज्‍यादा छूट आईफोन4एस पर दे रहा है। लेकिन बाकी आईफोन्‍स पर भी अच्‍छा डिस्‍काउंट उपलब्‍ध है। इस पर आपको 47 फीसदी की छूट मिल रही है। अगर र्इएमआर्इ आॅप्शन की बात करें तो 475 रुपए से शुरू हो रहा है। न्यूनतम 475 रुपए देकर आप आर्इफोन अपने नाम कर सकते हैं।