
goair 03
नई दिल्ली। अगर आपने अब तक भी हवाई सफर नहीं कि है तो आपके पास अब है मौका। किफायती विमानन सेवा देने वाली गोएयर एयरलाइंस अपने ग्राहकों को सीमित समय के लिए तीन ऑफर्स देने जा रहा है। इसमें अगले साल 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच एक तरफा किराया केवल 691 रुपए (टैक्स अलग से) किरया ऑफर किया है।
कंपनी के तीन ऑफर्स हैं- क्रिसमस स्पेशल, गो-एक्सप्लोर और हैपी ट्यूजडेज। गोएयर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्रिसमस स्पेशल के तहत 20 नवंबर से 22 नवंबर तक बुकिंग की जा सकती है। इसके तहत हर 25वें यात्री के पास मुफ्त टिकट प्राप्त करने का मौका होगा। वे 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक यात्रा कर सकेंगे।
इसी तरह गो एक्सप्लोर के तहत गोएयर का टिकट 1 जनवरी से 30 सितंबर 2016 के लिए उपलब्ध होगा और इसका किराया 691 रुपए से शुरू होगा। इसमें जरूरी टैक्स शामिल नहीं होंगे। ग्राहक इसका फायदा उठाने के लिए 21 से 24 नवंबर 2015 तक अपने टिकट बुक कर सकते हैं।
कंपनी की तीसरी स्कीम है हैपी ट्यूजडेज। इसमें यात्रियों को इस अवधि में मंगलवार को यात्रा करने के लिए 24 नवंबर से 15 दिसंबर 2015 के बीच बुक की गई टिकट पर 20 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। चार सप्ताह की बुकिंग 14 दिसंबर की आधी रात तक उपलब्ध होगी।
Published on:
23 Nov 2015 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
