20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल का तोहफा, लैंडलाइन फोन पर 10 घंटे कॉल मुफ्त

उपभोक्ता अब 1 मई से देश के किसी भी राज्य में रात 9 से सुबह 7 बजे तक फोन कॉल मुफ्त में कर सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Apr 15, 2015

BSNL

BSNL

रायपुर। बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ग्राहकों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। ग्राहकों की घटती संख्या से जूझ रही बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं को अब 1 मई से देश के किसी भी राज्य में रात 9 से सुबह 7 बजे तक फोन कॉल मुफ्त में कर सकेंगे। कंपनी के कारपोरेट ऑफिस ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव आर.एस. भट्ट ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा का उपयोग लोग केवल ब्रॉड बैंड कनेक्शन के लिए ही कर रहे थे। जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, वे लोग लगातार फोन कटवा रहे थे। इसके अलावा जिनके पास लैंडलाइन फोन है वे उससे कॉल भी कम कर रहे थे।

फोन लगवाने के लिए होंगे उत्साहित
उन्होंने कहा कि लोग ज्यादातर कॉल मोबाइल से कर रहे थे। इस वजह से बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को यह नई स्कीम शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्कीम के तहत 10 घंटे मुफ्त कॉल के ऑफर से लोग न केवल लैंडलाइन फोन लगवाने के लिए उत्साहित होंगे।

ये भी पढ़ें

image