एआरएन का फुल फॉर्म एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर है। मूल रूप से, जीएसटी में एआरएन का मतलब, किसी यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस जानने की सुविधा है। इसमें एआरएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर भेजा जायेगा। एआरएन में आपके रजिस्ट्रेशन के पांच संभावित स्टेटस हो सकते है। ये स्टेटस है, प्रोविजनल, पेंडिंग फॉर वेरिफिकेशन, वैलिडेटिंग अगेंस्ट एरर, माइग्रेटेड और कैंसलेड।