18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मुमकिन नहीं होगा Fair and Lovely से लेकर Lifebuoy साबुन तक खरीदना! ये है सबसे बड़ी वजह

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फेयर एंड लवली क्रीम, लाइफबॉय साबुन और लिप्टन टी के दाम बढ़ गए हैं। देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan unilever) ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hul

अब मुमकिन नहीं होगा FairLovely से लेकर Lifebuoy साबुन तक खरीदना! ये है सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फेयर एंड लवली क्रीम, लाइफबॉय साबुन और लिप्टन टी के दाम बढ़ गए हैं। देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan unilever) ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक महंगाई का सबसे ज्यादा असर लाइफब्वाय पर हुआ है, इसकी कीमत में करीब 21.7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।

HUL बढ़ा रहा अपना कारोबार

वहीं, फेयर एंड लवली क्रीम की कीमतों में 5 फीसदी और डिटर्जेंट के दाम 5.4 फीसदी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा लिप्टन टी भी 15 फीसदी तक महंगी हो गई है। यूनिलीवर ने भारत में हॉर्लिक्स ब्रांड को खरीद लिया। यूनिलीवर ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। साथ ही कंपनी ने लक्स साबुन के दामों में भी 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे पहले एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी डाबर इंडिया और आईटीसी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई थीं।

डाबर ने भी अपने प्रोडक्ट्स के बढ़ाए दाम

कच्चे माल की लागत में हो रही बढ़ोतरी के चलते पिछली कुछ तिमाहियों से एफएमसीजी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव दिख रहा था। हालांकि बीते दिनों कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये में आई तेजी के चलते उन्हें कुछ राहत मिली है।

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर