13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना बनाना करते है पसंद तो घर बैठे ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई

खाना बनाकर बेचने का बिज़नेस अगर एक बार चल जाए तो इससे काफी पैसेे कमाए जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको इस कला में महारत हासिल करनी होगी।

3 min read
Google source verification
cooking

नई दिल्ली। खाना बनाकर बेचने का बिज़नेस अगर एक बार चल जाए तो इससे काफी पैसेे कमाए जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको इस कला में महारत हासिल करनी होगी। चूंकि महिलाओं में इस कला के प्रति स्‍वाभाविक रुझान होता है, ऐसे में उनके लिए यह अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। छोटे स्केल पर आप फूड ऐप या टिफ़िन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आज आपको हम बताते हैं कैसे शुरू कर सकते हैं आप ये बिज़नेस-

business

तकनीकी और कानूनी पेचीदगियों के कारण अक्‍सर लोग इस बिजनेस से दूर हो जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आप किस तरह एफएसएसएआई से अनुमति ले सकते हैं।

hobby

एफएसएसएआई के नॉर्थ रीजन के दिल्‍ली के प्रगति विहार स्थित ऑफिस के लाइसेंसिंग डिविजन के एक अधिकारी ने बताया कि फूड लाइसेंस लेने की प्रक्रिया आसान कर दी गई है। इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करते हुए सभी जरूरी डाक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं। इसके बाद एफएसएसएआई की टीम प्री-इंस्‍पेक्‍शन के लिए जाकर देखती है कि फूड बिजनेस के लिए जरूरी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर है या नहीं।

favourtie work

प्री-इंस्‍पेक्‍शन संतोषप्रद होने पर हरी झंडी मिलती है। फिर डिश तैयार होने शुरू हो जाते हैं। इसके बाद यह टीम पोस्‍ट इंस्‍पेक्‍शन के लिए आती है। इस दौरान यह टीम कच्‍ची सामग्रियों के साथ ही तैयार भोजन की क्‍वालिटी जांचती है। अगर यह जांच भी संतोषप्रद रहती है तो फिर उसे फूड प्रोडक्‍शन का लाइसेंस मिल जाता है। अधिकारी के अनुसार लाइसेंस लेने में महज 2-3 हजार रुपए लगते हैं। जांच के लिए अलग से कोई पैसे नहीं लगते हैं।

earn money

फूड क्‍वालिटी बनी रहेे और इस प्रक्रिया में साफ-सफाई और सेहत का उचित ख्‍याल रखा जाए, इसके लिए एफएसएसएआई की जांच टीम हर 6 महीने पर जांच-पड़ताल के जाती है। गर्ग ने बताया कि बगैर लाइसेंस लिए फूड बिजनेस करने वालों पर कार्रवाई हो सकती है। हां, इसके लिए अगर कस्‍टमर लिखित या ऑनलाइन शिकायत करें तो रेगुलेटरी संस्‍था का काम आसान हो जाता है।

like cooking

फूड ऐप चलाने वाले के पास लाइसेंस है या नहीं, इसे आप उसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी होती है। ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना मेट्रो शहरों में रह रहे लाखों लोगों के लिए सामान्य सी बात हो गई है। आज के युवा अन्य चीजों की तरह फूड के मामले में भी नए-नए इनोवेशन को हाथोंहाथ ले रहे हैं।