24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लीटर पानी में 300 किलोमीटर चलेगी आपकी कार, IIT रुड़की के छात्रों ने किया बड़ा कारनामा

आर्इआर्इटी रुड़की के छात्रो द्वारा तैयार किए गए इस माॅडल की खास बात यह है कि यह एक लीटर पानी में 300 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 12, 2018

Cars

एक लीटर पानी में 300 किलोमीटर चलेगी आपकी कार, IIT रुड़की के छात्रों ने किया बड़ा कारनामा

नर्इ दिल्ली। देश पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों की मार देश रहा है। आॅयल कंपनियां आैर सरकार किसी भी तरह की मदद से अब साफ इंकार कर रही हैं। इसलिए देश के हाेनहार इंजीनियर्स ने कार एक एेसा माॅडल तैयार किया है, जिसे आप पेट्रोल आैर डीजल की जगह पानी से चला सकेंगेे। आर्इआर्इटी रुड़की के छात्रो द्वारा तैयार किए गए इस माॅडल की खास बात यह है कि यह एक लीटर पानी में 300 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। आइए आपको भी बताते हैं इस कार के बारे में…

आर्इआर्इटीयन के स्टार्टअप ने तैयार की तकनीक
‘द प्रिंट’ में प्रकाशित खबर के अनुसार आईआईटी रुड़की के छात्रों ने लॉग 9 मैटीरियल नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है। इस स्टार्टअप ने एक इलेक्ट्रिक कार बनार्इ है। जो पानी आैर एल्युमीनियम से उत्पन्न होने वाली एनर्जी से चलती है। इस कार के लिए पानी और एल्यूमीनियम प्लेट की जरुरत होती है। स्टार्टअप ने इस पर दो साल पहले काम शुरू किया था। उन्होंने एक बैटरी बनार्इ जो केवल पानी और एल्यूमीनियम से एनर्जी पैदा करती है। वैसे तो ग्लोबली कर्इ कार आैर दूसरे वाहन पानी से चलते देखे गए हैं। लेकिन भारत में पहली बार इस तरह की टेक्नोलाॅजी को विकसित किया गया है।

मात्र 5000 रुपए है बैटरी की कीमत
इस कार या यूं कहें कि टेक्नोलाॅजी को विकसित करने वाले छात्रों ने बताया कि यह कार एक बार में चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं प्रत्येक 300 किलोमीटर में 1 लीटर पानी की जरुरत होगी। जब आप एक बार 1,000 किमी की दूरी तय कर लेंगे तो एल्यूमीनियम प्लेट को बदलना जरूरी है। इस प्लेट को बदलने की प्रक्रिया में 15 मिनट से भी कम समय लगता है। इन प्लेटों की लागत 5000 रुपए है और मांग बढ़ने के साथ ही भविष्य में लागत कम होने की संभावना है। आईआईटीयन और लॉग 9 मैटेरियल्स के संस्थापक सीईओ अक्षय सिंघल ने की पुष्टि की है कि उनकी स्टार्ट-अप कंपनी कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ बातचीत कर रही हैै।

पेट्रोल आैर डीजल की कमी को पूरा करेगा
आर्इआर्इटीयन के अनुसार यह तकनीक पेट्रोल आैर डीजल की कमी को पूरा करने के लिए बड़ा कारगर तरीका साबित हो सकता है। यह पूरी तरह से प्रदूषण रहित भी है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसकी वजह से देश के लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। देश अब एेसे विकल्पों की तलाश में जुटे हैं जिससे पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों से छुटकारा मिल सके।