
labor
नई दिल्ली। एक तरफ देश में खाद्यान्न की कीमतें आसमान छू रही हैं,
दूसरी ओर केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी में मात्र 113 रूपए बढ़ाने का आश्वासन दे रही
है, जबकि कुपोषण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 2700 किलो कैलोरी की
जरूरत होती है और उसे पाने के लिए न्यूनतम खर्च 211 रूपए प्रतिदिन का है। अभी देश
में न्यूनतम मजदूरी 160 रूपए प्रतिदिन है। 113 रूपए बढ़ाने से यह न्यूनतम 273 रूपए
प्रतिदिन हो जाएगी। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के अनुसार सरकार
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में संशोधन कर तीन विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय
न्यूनतम मजदूरी तय करेगी। संशोधन मंजूर होते ही देश भर में न्यूनतम मजदूरी 273 रूपए
से कम नहीं होगी। हालांकि मजदूर संगठन सरकार के इस संशोधन प्रस्ताव के विरोध में
हैं।



Published on:
05 Sept 2015 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
