13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूनतम मजदूरी में 113 रूपए की बढ़ोतरी होगी!

फिलहाल देश में न्यूनतम मजदूरी 160 रूपए प्रतिदिन, 113 रूपए बढ़ाने से यह न्यूनतम 273 रूपए प्रतिदिन होगी

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 05, 2015

labor

labor

नई दिल्ली। एक तरफ देश में खाद्यान्न की कीमतें आसमान छू रही हैं,
दूसरी ओर केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी में मात्र 113 रूपए बढ़ाने का आश्वासन दे रही
है, जबकि कुपोषण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 2700 किलो कैलोरी की
जरूरत होती है और उसे पाने के लिए न्यूनतम खर्च 211 रूपए प्रतिदिन का है। अभी देश
में न्यूनतम मजदूरी 160 रूपए प्रतिदिन है। 113 रूपए बढ़ाने से यह न्यूनतम 273 रूपए
प्रतिदिन हो जाएगी। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के अनुसार सरकार
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में संशोधन कर तीन विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय
न्यूनतम मजदूरी तय करेगी। संशोधन मंजूर होते ही देश भर में न्यूनतम मजदूरी 273 रूपए
से कम नहीं होगी। हालांकि मजदूर संगठन सरकार के इस संशोधन प्रस्ताव के विरोध में
हैं।



संगठनों का कहना है कि न्यूनतम मजदूरी 15,000 रूपए मासिक की जाए।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से कराए गए अध्ययन के अनुसार देश में अभी मजदूरी
करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रतिदिन 2700 किलो कैलोरी की जरूरत होती है और उसकी
पूर्ति के लिए उसे चावल, आटा, दाल, खाद्य तेल, दूध, सब्जी अथवा मांस, चीनी तथा अन्य
वस्तुओं को भोजन में शामिल करना होगा और अगस्त 2015 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के
अनुसार इसके लिए मजदूरी कर रहे व्यक्ति को 128 रूपए प्रतिदिन खर्च करने होंगे। इसके
अलावा उसे कपडे, मकान, बच्चों की शिक्षा, इलाज, विवाह इत्यादि के लिए प्रतिदन 83
रूपए की जरूरत होगी। संगठनों का कहना है कि अध्ययन में कीमतों का आंकलन बहुत पुराने
मूल्य सूचकांक के आधार पर किया गया। आज की कीमतों के आधार पर 2700 किलो कैलोरी के
लिए 300 रूपए प्रतिदिन खर्च करने होंगे।




न्यूनतम मजदूरी एक परिवार (तीन
सदस्य) के लिए

आइटम उपभोग मात्रा बाजार भाव कुल खर्च

(एक दिन में)

चावल
900 ग्राम 25 रूपए किलो 22.5 रूपए

आटा 600 ग्राम 30 रूपए किलो 18 रूपए

दाल
300 ग्राम 65 रूपए किलो 19.5 रूपए

खाद्य तेल 90 ग्राम 80 रूपए लीटर 7.2
रूपए

दूध 501 एमल 33 रूपए लीटर 16.5 रूपए

सब्जी-मीट 900 ग्राम 80 रूपए मीट 24
रूपए

16 रूपए सब्जी

चीनी 60 ग्राम 35 रूपए किलो 2.1 रूपए

अन्य सामाग्री -
6 रूपए 18 रूपए

कपड़ा सालाना 72 मीटर 60 रूपए मीटर 12 रूपए

किराया 10 प्रतिशत
- 13 रूपए

फ्यूल, लाइट 20 प्रतिशत - 26 रूपए

शिक्षा, चिकित्सा, शादी 25
प्रतिशत - 32 रूपए

कुल 211 रूपए

ये भी पढ़ें

image



ये भी पढ़ें

image