
नई दिल्ली। चंडीगढ़ से दिल्ली शताब्दी में गुरूवार
की सुबह चढ़ने वाले यात्रियों को रेलवे का सरप्राइज मिला। दरअसल हर सीट के पीछे
एंटरटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन टीवी लगा हुआ था। भारतीय यात्रियों को अब तक यह
सुविधा केवल हवाई यात्रा के दौरान ही मिल रही थी, लेकिन शताब्दी में पहली बार यह
सुविधा पाकर यात्री बेहद उत्साहित नजर आए।
इस सप्ताह से रेलवे ने नॉर्थन
रेलवे की सभी शताब्दी एक्सप्रेस में एंटरटेनमेंट की सुविधा मुहैया करवा दी है।
यात्री अब शताब्दी में सैटेलाइट के जरिए इन एंटरटेनमेंट यूनिट्स पर फिल्में और टीवी
सीरियल्स देख सकते हैं। यात्रियों को ब्लॉकबस्टर्स, क्लासिक्स, रियलिटी शो, म्यूजिक
और गेम्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। यही नहीं इसमें लाइव टीवी का भी ऑप्शन है जिसके
जरिए यात्री लंबी यात्रा के दौरान लाइव स्पोर्टिग इवेंट्स भी देख सकेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस पर न्यूज चैनल भी देखे जा सकेंगे।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शताब्दी में टीवी लगाने का कॉन्टे्रक्ट
प्राइवेट कंपनी को दिया गया था। नॉर्थन रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नीरज
शर्मा ने कहा, "अब तक यह सुविधा केवल विमानों में थी, अब यह ट्रेन में भी मिलने लगी
है। इसके लिए रेलवे यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलेगा। यह कॉमर्शियल
पब्लिसिटी मॉडल है जिसके लिए एडवर्टाइजर्स से 20 प्रतिशत लाइसेंस फीस वसूली
जाएगी।"
इस साल बजट में यात्री सुविधा के लिए फंड में 60 प्रतिशत की
वृदि्ध की गई थी, हालांकि इस सुविधा के लिए उस फंड पर भार नहीं डाला गया है।
एंटरटेनमेंट यूनिट्स केवल उन्हीं शताब्दी एक्सप्रेस में इंस्टॉल किए गए हैं जिसमें
एलएचबी कोच हैं। नॉर्थन रेलवे के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर जीएम सिंह ने
बताया, "हमने सभी शताब्दी ट्रेनों के लिए ठेका पहले ही दे दिया है। फिलहाल यह
सुविधा कुछ ही शताब्दी ट्रेनों में है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह सुविधा
सभी ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएगी।"
फिलहाल रेलवे यात्रियों को हैडफोन्स
उपलब्ध नहीं करवा रहा है,जिसकी वजह से आवाज में समस्या है। जल्द ही रेलवे 20 रूपए
के किराए पर हैडफोन्स भी उपलब्ध करवाएगा। यही नहीं यात्री अपने हैडफोन्स भी
इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
21 Mar 2015 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
