24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेलवे महिलाआें के लिए लेकर आर्इ ये सुविधा, एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी ये छूट

इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब महिलाआें के लिए एक आैर बेहतर सुविधा लेकर आया है।

3 min read
Google source verification
Indian Railway

नर्इ दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों को बेहतर आैर आधुनिक सुविधाएं देने में लगी हुर्इ है। इसके लिए रेलवे आए दिन कुछ न कुछ इनोवेटिव आैर आधुनिक कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब महिलाआें के लिए एक आैर बेहतर सुविधा लेकर आया है।

Indian Railway

आपको याद होगा की जब आप बस में यात्रा करते हैं तो देखते हैं कि उनमें कुछ सीट महिलाआें के लिए रिजर्व होता है। इसी तर्ज पर भारतीय रेलवे ने भी अब हर कोच में महिलाआें के लिए कुछ सीट रिजर्व रखेगा। इसके बाद से महिलआें को अब सीट के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।ये सुविधा एसी, एक्सप्रेस आैर मेल ट्रेनों में दिया जाएगा। ज्ञात हो की मेट्रोे में भी महिलाआें के लिए अलग से एक कोच लगा होता है।

Indian Railway

अपने तरफ से जारी सर्कुलर में रेलवे ने कहा है कि, अब ट्रेन से अकेले सफर करने वाली महिलआें को एसी, एक्सप्रेस आैर मेल ट्रेन में कुल 6 अरक्षित होगा। इस सर्कुलर में आगे कहा गया है कि ये सुविधा उन महिलाआें के लिए होगी जिनका पीएनआर समान होगा आैर उनके साथ कोर्इ पुरुष नहीं होगा।

Indian Railway

इसके साथ ही 45 साल आैर उससे अधिक उम््र की आैर गर्भवती महिलाआें को भी पहले से रिजर्व सीट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए स्लीपर क्लास में 6 लोअर बर्थ सीटें पहले से आरिक्षत होगा। जिससे की उन्हे आरामदायक सफर करने को मौका मिलेगा।

Indian Railway

रेलवे ने महिलआें के लिए इसमें एक आैर सुविधा का ध्यान रखा है। यदि पहले चार्ट में ये सीटें बुक नहीं हो पाता तो एेसी स्थिती में उन महिलाआें को वरियता दी जाएगी जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में होगा। लेकिन इसके लिए यही शर्त है कि ये महिला भी अकेले ही ट्रैवल कर रही हो। एेसा न होने की सूरत में वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जाएगी।

Indian Railway

आपको ये भी बता दें कि एसी कोच में तीन लोअर बर्थ की सीट 45 वर्ष से अधिक उम्र आैर गर्भवती महिलआें के लिए रिजर्व होगा। वहीं स्लीपर कोच आैर एसी कोच की ये सीटें इन महिलाआें के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी आरक्षित होगा। लेकिन इसके लिए ये जरुरी है कि उनके पास स्लीपर क्लास की सीट हो।