12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: ट्रेनों में लगेंगे हवाई जहाज वाले टॉयलेट, नहीं रहेगी बदबू-पानी की समस्या

भारतीय रेलवे जल्द ही ट्रेनों में हवाई जहाज वाले टॉयलेट लगाने वाली है। इसके लिए रेलवे नें बड़ी संख्या में टॉयलेट खरीदने की तैयारी की है।

2 min read
Google source verification
Toilet like Airplane

खुशखबरी: ट्रेनों में लगेंगे हवाई जहाज वाले टॉयलेट, नहीं रहेगी बदबू-पानी की समस्या

नई दिल्ली। यदि आप रेल में सफर के दौरान गंदे और बदबूदार टॉयलेट से परेशान रहते हैं तो जल्द ही आपको इससे मुक्ति मिलने वाली है। भारतीय रेलवे जल्द ही ट्रेनों में हवाई जहाज वाले टॉयलेट लगाने वाली है। इसके लिए रेलवे नें बड़ी संख्या में टॉयलेट खरीदने की तैयारी की है। फिलहाल रेलवे ने 500 वैक्यूम बायो टॉयलेट खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। अभी इन टॉयलेट्स को ट्रेनों में प्रायोगिक तौर पर लगाया जाएगा। प्रयोग सफल होने पर सभी रेलगाड़ियों में लगे 2.5 लाख टॉयलेट्स को बदला जाएगा।

रेल मंत्री ने खुद दी जानकारी

ट्रेनों में अत्याधुनिक बायो टॉयलेट लगाने की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। गोयल ने बताया कि रेलवे विमानन कंपनियों से बराबरी करने के लिए लगातार अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। अब ट्रेनों में अत्याधुनिक टॉयलेट लगाना भी इसी की हिस्सा है। रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय ट्रेनों में भी हवाई जहाज की तर्ज पर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं। अभी इन टॉयलेट्स को प्रायोगिक तौर पर लगाया जाएगा। प्रयोग सफल होने पर सभी ट्रेनों में वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे।

मार्च 2019 तक सभी ट्रेनों में होंगे बायो टॉयलेट

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार 31 मई तक 37,411 डिब्बों में 1,36,965 बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले साल मार्च तक 18750 और डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की पूर्ति के साथ ही भारतीय रेल के सभी डिब्बों में बायो टॉयलेट लग जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार इस कार्य पर करीब 250 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।


वैक्यम बायो टॉयलेट से होगी पानी की बचत

वैक्यूम बायो टॉयलेट की विशेषताएं बताते हुए रेलमंत्री ने बताया कि एक वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने पर करीब 2.5 लाख रुपए का खर्च होगा। उन्होंने बताया कि वैक्यूम बायो टॉयलेट लगने के बाद बदबू से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा इन टॉयलेट्स के इस्तेमाल से पानी की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेलवे फिलहाल सभी रेल डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने पर फोकस कर रहा है। इनके लगने के बाद पटरियां साफ रहेंगी और पटरी नवीनीकरण पर कम खर्च आएगा।