17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपका टिकट भी नहीं हुआ है कन्फर्म तो भारतीय रेलवे कराएगी दूसरी ट्रेन में सफर, जाने ये स्कीम

होली के मौके पर अपने घर जाने वाले लोगों को ट्रेन में सीट मिलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को कुछ हद तक कम करने के लिए रेलवे ने विकल्प योजना (VIKALP Scheme) बनाई है। इस योजना के तहत अगर यात्री को ट्रेन शुरू होने तक उसमें सीट नहीं मिली है तो उस यात्री को उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में सीट दी जाएगी।  

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Mar 12, 2019

irctc

होली के मौके पर अपने घर जाने वाले लोगों को ट्रेन में सीट मिलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में ट्रेन में भीड़ एक बड़ी परेशानी है। इस परेशानी को कुछ हद तक कम करने के लिए रेलवे ने विकल्प योजना (VIKALP Scheme) बनाई है। इस योजना के तहत अगर यात्री को ट्रेन शुरू होने तक उसमें सीट नहीं मिली है तो उस यात्री को उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में सीट दी जाएगी।

irctc

क्या है विकल्प योजना वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने विकल्प योजना (VIKALP Scheme) की शुरुआत की है। इसके तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन में जगह मिलने पर सीट देने का विकल्प रहता है। इसकी शुरुआत इसलिए की गई है, ताकि किसी ट्रेन में खाली सीट हो तो उसका उपयोग हो सके। यह विकल्प न सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर है बल्कि विंडो टिकट पर भी उपलब्ध है।

irctc

क्या हैं नियम व शर्तें ये विकल्‍प चुनने का मतलब ये नहीं होता कि आपको कि‍सी और ट्रेन में कन्फर्म टि‍कट मि‍ल ही जाएगी। यह ट्रेन और सीट की उपलब्‍धता पर निर्भर करता है। इस सुवि‍धा से जुड़े कई नि‍यम भी हैं, जैसे कि‍स स्‍टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मि‍लेगी, ये भी बदल सकता है।

irctc

स्कीम के फायदे विकल्‍प योजना सभी ट्रेनों और क्‍लास के लि‍ए लागू है। यह स्‍कीम वेटिंग लि‍स्‍ट में शामि‍ल सभी यात्रियों के लि‍ए है, भले ही उन्‍होंने कि‍सी भी कोटे से टि‍कट बुक की हो। इस योजना के तहत यात्री एक बार में 5 ट्रेनों का वि‍कल्‍प दे सकता है।

irctc

एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाएगा अगर यात्री को कि‍सी और ट्रेन में सीट मि‍ल जाती है तो उससे ना तो कोई एक्स्ट्रा किराया लि‍या जाता है और ना ही कि‍सी अन्‍य तरह का शुल्‍क। अगर इस योजना के तहत यात्री को कि‍सी और ट्रेन में टि‍कट मि‍ल जाती है तो वह फि‍र उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जि‍सकी टिकट उसने बुक कराई थी।