
आज बैंक और प्रबंधन की बैठक के बाद उड़ान बंद करने का निर्णय लेगा जेट पायलट संघ
नई दिल्ली।जेट एयरवेज के पायलट्स यूनियन ने 'वेतन नहीं तो काम नहीं' का अपना निर्णय सोमवार आज एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ की विमानन कंपनी के प्रबंधन के साथ बैठक तक के लिए टाल दिया है। नेशनल एविएटर्स गिल्ड ( एनएजी ) के एक सदस्य के अनुसार, पायलट सोमवार की बैठक के परिणाम का इंतजार करेंगे। उम्मीद है कि विमानन कंपनी का प्रबंधन ऋणदाताओं के समक्ष धन डालने की एक नई योजना पेश करेगा। यूनियन ने अपने सदस्यों को सोमवार यानी आज 10 बजे सिरोया सेंटर पर जमा होने के लिए कहा है।
बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय
एनएजी ने एक बयान में कहा है, "हमारी जानकारी में यह बात आई है कि कल सुबह विमानन कंपनी प्रबंधन और एसबीआई के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।" बयान में कहा गया है, "बैठक के आलोक में सदस्यों ने अपने टीम लीडर्स के जरिए अनुरोध किया है कि 'वेतन नहीं तो काम नहीं' का निर्णय टाल दिया जाए और विमानन कंपनी को एक और जीवनदान दिया जाए। लिहाजा निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है।" बयान में कहा गया है, "जगह और समिति के सदस्यों की उपलब्धता के अनुसार एक खुली बैठक थोड़ी देर में बुलाई जाएगी। हम अपने सदस्यों सेस आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में उपस्थिति रहें।"
सिर्फ 7 विमान परिचालन में
यूनियन ने 31 मार्च को अपनी पिछली खुली बैठक में उड़ान न भरने के निर्णय को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। विमानन कंपनी गंभीर संकट से गुजर रही है और कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। फिलहाल जेट सात विमानों को संचालन कर रही है, वह भी घरेलू उड़ानों में। कंपनी के 80 फीसदी विमान सेवा से बाहर हो गए हैं, क्योंकि ठेकेदारों ने किराए का भुगतान न होने के कारण विमान देने से इंकार कर दिए हैं। कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने पश्चिम यानी एम्सटर्डम, लंदन और पेरिस के लिए अपनी उड़ानों को 16 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिए हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
15 Apr 2019 09:11 am
Published on:
15 Apr 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
