नई दिल्ली। जीएसटी के एक साल पूरा होने पर जब पत्रिका ने नोएडा कारोबरियों से उनकी राय जाननी तो उनके पास इसे लेकर बहुत कुछ कहने को था। कुछ ने फायदे गिनाए तो वहीं कुछ ने कहा कि जीएसटी से उनके व्यापार असर पड़ा है। तो आइए देखते हैं कि जीएसटी को लेकर आखिर क्या कहना है इन कारोबारियों को।