
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि, नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को इस बात का भ्रम नहीं पालना चाहिए कि, अर्थव्यवस्था अपने संकट की स्थिति से बाहर आ गया हैं। आपको बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने लगभग 13 साल बाद भारत की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया है।
आर्थिक से संकट अभी भी बरकरार
इस पर मनमोहन सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, रेटिंग में बढ़ोतरी के बाद एनडीए सरकार को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि अर्थव्यवस्था से संकट खत्म हो गया है। कोच्चि में मूडीज के रेटिंग को लेकर एक सवाल पर उन्होने जवाब देते हुए कहा कि, मुझे खुशी है कि मूडीज ने भारत की रेटिंग में बढ़ोतरी किया है। लेकिन इससे हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि आर्थिक संकट खत्म हो गया है। अभी भी अर्थव्यवस्था को एक मजबूत दिशानिर्देश की जरूरत है जिससे की जीडीपी को रफ्तार मिल सके और वो 8 से 10 फीसदी की ओर बढ़ सके।
कच्चे तेल की कीमतों को लेकर किया आगाह
मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में बढ़ोतरी के बाद से वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कल(शुक्रवार) कहा था कि, भारत की आर्थिक सुधारों को देर से दी गई मान्यता के बाद भारत को 13 साल इस रेटिंग में सुधार देखने को मिला है। हालांकि मनमोहन सिंह ने कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर भी आगाह करते हुए कहा है कि, इससे राजकोषिय स्थिति प्रभावित हो सकती है।
जल्दबाजी में लागू किया गया जीएसटी
कच्चे तेल की कीमतों पर उन्होने कहा है कि, जो कच्चा तेल 40-45 डॉलर प्रति बैरल था वो आज 62-64 डॉलर प्रति बैरल तक हो गया है। वहीं जीएसटी पर उन्होने कहा कि, इसे जल्दीबाजी में लागू करने के चलते सही से लागू नहीं किया गया है। जीएसटी परिषद द्वारा कई मीटिंग होने के बाद लगभग 211 वस्तुओं पर लगने वोल जीएसटी को कम किया गया है। इससे ये साबित होता है कि,जीएसटी को लागू करने में जल्दबाजी किया गया है।
Published on:
18 Nov 2017 05:36 pm

बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
