scriptजीएसटी और नोटबंदी को लेकर व्यापारियों ने रखी अपनी यह राय | gst demonstration update latest in hindi | Patrika News
बरेली

जीएसटी और नोटबंदी को लेकर व्यापारियों ने रखी अपनी यह राय

निकाय चुनाव में इस पार्टी को हो सकता है नुकसान, जाने राज

बरेलीNov 18, 2017 / 02:57 pm

Santosh Pandey

GST

gst

बरेली। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दल जी तोड़ मेहनत कर रहें है और इस चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी का क्या असर होगा इस पर व्यापारियों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि नोट बंदी का असर अब खत्म हो चुका जबकि किसी का कहना है कि नोट बंदी और जीएसटी से व्यापारियों को बहुत कष्ट उठाने पड़े है जिससे इस चुनाव में बीजेपी को नुकसान होने की आशंका है।
जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि जीएसटी से कागजी कार्रवाही बढ़ी है लेकिन सरकार द्वारा जी संसोधन किया गया है उससे बहुत से व्यापारियों को अब कागजी कार्रवाही नहीं करनी पड़ेगी जिससे उन्हें फायदा है और नोट बंदी और जीएसटी का निकी चुनाव पर कोई असर नहीं है।
उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल पाटिल का कहना है कि अब नोट बंदी का असर समाप्त हो चुका है लेकिन जीएसटी का असर अभी भी व्यापार पर पड़ रहा है लेकिन इसका चुनाव पर कोई असर नहीं है।
anil
IMAGE CREDIT: anil patil
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार संगठन के अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा का कहना है कि नोट बंदी और जीएसटी का पहले विरोध था लेकिन धीरे धीरे सुधार हुआ है। सरकार को समझ में आ गया है और सरकार ने व्यापारियों के दवाब में आकर जीएसटी में संसोधन किया हैं और नोट बंदी और जीएसटी का चुनाव पर कोई असर नहीं है।
vishal
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री आशीष सिंघल का कहना है कि नोट बंदी का प्रभाव दो महीने के लिए व्यापारियों पर पड़ा था। इसके बाद कैशलेस व्यवस्था से व्यापारियों का ही फायदा है पहले लाखों रूपये लेकर आने जाने में डर लगा रहता था लेकिन अब चेक से पेमेंट हो रहा है इससे सिर्फ दो नबंर का काम करने वाले व्यापरियों जिनकी संख्या छह से सात प्रतिशत ही है उन्हें ही दिक्क्त है।
ashish
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महमंत्री राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि नोट बंदी और जीएसटी से व्यापारी नाराज है ऐसा लगता है कि व्यापारी भाजपा के खिलाफ जाएगा। नोट बंदी और जीएसटी ने कारोबार को पीछे धकेल दिया है। जीएसटी गलत तरीके से लगाई गई जिसमे बार बार संसोधन करना पड़ रहा है और व्यापारी अभी भी संतुष्ट नहीं है।
rajendra gupta
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो