
नई दिल्ली। भले ही आज के कार बाजार में एसयूबी लोगों को भाने लगा है। लेकिन आज भी देश का पंसदीदा कार मारुति ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अप्रैल में 14.2 प्रतिशत बढक़र एक लाख 72 हजार 986 इकाई पर पहुँच गयी। पिछले साल अप्रैल में उसने एक लाख 51 हजार 215 वाहन बेचे थे। इस लिहाज से कंपनी ने केवल एक दिन में करीब 6,000 कार बेच डाली है।
14.2 फीसदी बढ़ी बिक्री
कंपनी ने दावा किया है कि बीते महीने घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री 14.2 फीसदी बढक़र 1,44,492 वाहन से 1,64,978 वाहन और निर्यात 19.1 फीसदी बढक़र 6,723 वाहन से 8,008 वाहन हो गया।
टॉप लिस्ट में हैं ये कारें
कंपनी के कॉम्पैक्ट कारों की श्रेणी में स्विफ्ट, इग्निस, सेलेरियो, डिजायर और टूर एस की बिक्री 31.8 प्रतिशत बढक़र 63,584 इकाई से 83,834 इकाई पर पहुँच गयी। छोटी कारों में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री में 2.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और यह 38,897 से घटकर 37,794 इकाई पर आ गयी। मिड साइज कार सियाज की बिक्री में 27.2 प्रतिशत की गिरावट आयी है। सियाज की बिक्री 7024 से घटकर 5,116 इकाई रह गयी। इस प्रकार यात्री कारों की उसकी कुल बिक्री 15.7 प्रतिशत बढक़र एक लाख नौ हजार 505 से एक लाख 26 हजार 744 इकाई रही।
यूटिलिटी वाहनों में मामूली बढत
इस दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 0.8 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 20 हजार 628 से 20,804 इकाई पर पहुँच गयी जबकि ओमनी और ईको वैनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढक़र 13,938 से 15,886 इकाई हो गयी। हल्के वाणिज्यक वाहन सुपर कैरी की बिक्री में सबसे अधिक 275.7 फीसदी का उछाल देखा गया और इसकी बिक्री 411 वाहन से 1,544 इकाई पर पहुँच गयी। आपको बता दें कि मारुति की पकड़ बाजार में अभी भी मजबूत बनी हुई है। कंपनी की आल्टो और वैगन आर को छोड़ दिया जाए तो करीब करीब सभी गाड़ियो की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। इस लिहाज से मारुति अभी भी बिक्री के मामले में अव्वल बनी हुई है।
Published on:
01 May 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
