18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति ने बनाया भारत में प्रति मिनट चार कारें बेचने का रिकाॅर्ड

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मई में कुल बिक्री 26 फीसदी बढ़कर एक लाख 72 हजार 512 इकाई पर पहुंच गर्इ।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 01, 2018

Maruti

मारुति ने बनाया भारत में प्रति मिनट चार कारें बेचने का रिकाॅर्ड

नर्इ दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मर्इ के महीने में एक अनाेखा रिकाॅर्ड कायम कर लिया है। अभी तक किसी कार निर्माता कंपनी ने इस रिकाॅर्ड को नहीं हुआ है। आपको बता दें कि मारुति ने आज अपनी कारों की सेल को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। जो काफी चौंकाने वाले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी की मई में कुल बिक्री 26 फीसदी बढ़कर एक लाख 72 हजार 512 इकाई पर पहुंच गर्इ। पिछले साल मई में उसने एक लाख 36 हजार 962 वाहन बेचे थे।

कुछ एेसा बनाया रिकाॅर्ड
मारुति कंपनी की कारों की बिक्री के हिसाब से देखा जाए तो मर्इ के महीने में कंपनी ने प्रति मिनट चार कारों की बिक्री की है। जोकि अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। अभी तक कोर्इ कार कंपनी किसी भी महीने में एक मिनट में चार कारों की सेल नहीं कर सकी है। कंपनी ने आज बताया कि गत माह घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री 24.9 फीसदी बढ़कर 1,30,676 वाहन से 1,63,200 वाहन और निर्यात 48.1 फीसदी बढ़कर 6,286 वाहन से 9,312 वाहन हो गया।

इन गाड़ियों की बिक्री हुर्इ ज्यादा
कंपनी के कॉम्पैक्ट कारों की श्रेणी में स्विफ्ट, इग्निस, सेलेरियो, डिजायर और टूर एस की बिक्री 50.8 प्रतिशत बढ़कर 51,234 इकाई से 77,263 इकाई पर पहुच गर्इ। छोटी कारों में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और यह 39,864 से घटकर 37,864 इकाई पर आ गर्इ। मिड साइज कार सियाज की बिक्री में 14.8 फीसदी की गिरावट आर्इ है। सियाज की बिक्री 4,724 से घटकर 4,024 इकाई रह गर्इ।

इन पर भी एक नजर
इस प्रकार यात्री कारों की उसकी कुल बिक्री 25.4 फीसदी बढ़कर 95,047 से एक लाख 19 हजार 151 इकाई पर पहुंच गर्इ। जिप्सी, एर्टिगा, वितारा ब्रेजा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 13.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 22,608 वाहन से 25,629 इकाई पर पहुच गर्इ। ओमनी और ईको वैनों की बिक्री भी 32.7 फीसदी बढ़कर 12,593 से 16,717 इकाई हो गर्इ। हल्के वाणिज्यक वाहन सुपर कैरी की बिक्री में सबसे अधिक 297.9 फीसदी का उछाल देखा गया और इसकी बिक्री 428 वाहन से 1,703 इकाई पर पहुच गर्इ।