
मुकेश अंबानी देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को देने जा रहे हैं बड़ा तोहफा, जानिये पूरी सच्चार्इ
नर्इ दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रमुख मुकेश अंबानी देश के 5 करोड़ से ज्यादा घरों आैर 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। ये तोहफा आपके घरों में आराम से आएगा आैर आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। वास्तव में मुकेश अंबानी जल्द देश के 1100 से ज्यादा शहरों में जियो गीगा फाइबर कनेक्शन की सुविधा देने जा रहा है। जिससे आप घर पर बैठकर ही कई लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पाएंगे। टीवी का चैनल बदलने के लिए आपकी आवाज ही काफी होगी, यानी बोलकर टेलीविजन को कंट्रोल कर पाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर यह कनेक्शन आपके घर पर कब तक आ जाएगा।
नहीं होगी छतरी लगाने की जरुरत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सुविधा के बाद डायरेक्ट टू होम कनेक्शन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। जानकारों की मानें तो रिलायंस की आेर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि आपके घर में यह कनेक्शन कब तक संभव हो पाएगा। लेकिन जल्द से जल्द इसके आने की संभावना जतार्इ जा रही है। इससे आप बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे। आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल करने से लेकर वर्चुअल रिएलिटी गेमिंग आैर डिजिटल शॉपिंग तक कर पाएंगे। वहीं सिक्युरिटी कैमरे, होम अप्लायेंसेज, लाइट व स्वीच को भी कंट्रोल कर पाएंगे।
सबके लिए साबित होंगे अच्छे परिणाम
रिलायंस जियो की माने तो यह काम हेथवे एवं डेन में जियो के निवेश से संभव होगा। अब इन कंपनियों के लिए काम करने वाले 27,000 से अधिक केबल आपरेटर्स जियो के लिए काम करेंगे। इन केबल आपरेटर्स को अपने अपग्रेडेशन के लिए जियो की तरफ से सस्ते ऑफऱ भी दिए जाएंगे। मुकेश अंबानी भी इस बात को मान चुके हैं कि डेन एवं हेथवे में निवेश से लोकल केबल आपरेटर्स, ग्राहक एवं कंटेन्ट बनाने वालों के लिए अच्छे परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अब लोकल केबल आपरेटर्स जियो इकोसिस्टम के पार्ट हो चुके हैं, ऐसे में हम एक कदम आगे बढ़ते हुए अधिक से अधिक भारतीय घरों में जियोगिगाफाइबर व स्मार्ट होम सोल्यूशन मुहैया कराने जा रहे हैं।
Published on:
20 Oct 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
