19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब छोटे शहरों में भी खुलेंगे रिलायंस के रिटेल स्टोर, अंबानी ने किया ऐलान

बड़े शहरों के साथ-साथ अब रिलायंस छोटे शहरों में भी अपनी पैठ जमाने जा रही है। अब से देश के सभी छोटे शहरों में आपको रिलायंस के स्टोर देखने को मिल जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Ranjan

Jan 27, 2019

mukesh ambani

अब छोटे शहरों में भी खुलेंगे रिलायंस के रिटेल स्टोर, अंबानी ने किया ऐलान

नई दिल्ली। बड़े शहरों के साथ-साथ अब रिलायंस छोटे शहरों में भी अपनी पैठ जमाने जा रही है। अब से देश के सभी छोटे शहरों में आपको रिलायंस के स्टोर देखने को मिल जाएंगे। कंपनी अब टीयर-3 एवं टीयर-4 शहरों में रिलायंस फ्रेश ऐंड ग्रोसरी स्टोर्स खोलने जा रही है।


छोटे शहरों में खुलेंगे स्टोर

कंपनी के सीईओ दामोदर माल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब से छोटे शहरों के लोग भी रिलांयस स्टोर से खरीदारी कर पाएंगे। अंबानी की इस योजना को छोटे शहरों के लोग भी अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही सीईओ ने बताया कि हमने इसके लिए टीवी पर विज्ञापन दे दिया है, जिससे सभी लोगों को इस बारे में जानकारी हो जाए।


मॉडर्न रिटेल के बारे में मिलेगी जानकारी

आपको बता दें कि अब से छोटे शहरों में भी लोग मॉडर्न रिटेल के बारे में जान पाएंगे। इसके साथ ही अब आपको कोई भी सामान खरीदने के लिए किसी दूसरी जगह पर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपको रिलायंस के सभी प्रोडक्ट आपको अपने शहर में ही मिल जाएंगे।


जल्द होगी शुरुआत

रिलायंस रिटेल में तीन तरह के स्टेर आते हैं। रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट और क्विकमार्ट पर ये कंपनी 540 स्टोर्स को चला रही है। इसके साथ ही आपके शहर में इन सभी स्टोर को खोलने के बारे में विचार किया जा रहा है।


इन जगह खोले जाएंगे स्टोर

रिलायंस ग्रुप अब 75 हजार तक की आबादी वाले छोटे शहरों में ये स्टोर खोले जाएंगे। इन स्टोर्स पर आपको कम रुपए में अच्छा और जरूरी सामान मिल जाएगा। रिलायंस के स्टोर की क्वालिटी भी काफी अच्छी मानी जाती है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर