21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायण मूर्ति से नहीं पत्नी सुधा मूर्ति से है रतन टाटा का पुराना रिश्ता, औरत होने पर नहीं दी थी नौकरी

नारायण मूर्ति (Naryana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) थी टाटा मोटर्स की पहली महिला इंजिनियर टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी में महिलाओं नौकरी नहीं देने पर की थी शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 30, 2020

सुधा मूर्ति करती थी टाटा मोटर्स में काम

सुधा मूर्ति करती थी टाटा मोटर्स में काम

नई दिल्ली। नारायण मूर्ति (Naryana Murthy) कॉपोर्रेट जगत का जाना-माना नाम ही नहीं बल्कि रतन टाटा (Ratan Tata) के परिवार के काफी करीबी भी हैं। जी हां, बेहद ही कम लोग जानते हैं कि नारायण मूर्ति की पत्नी की पहली नौकरी टाटा मोटर्स में इंजिनियर के तौर पर थी। उस वक्त टाटा के चैयरमैन जेआरडी टाटा (JRD Tata) हुआ करते थे उस दौरान इन्फोसिस की नींव भी नहीं रखी गई थी। लेकिन 1981 में इन्फोसिस को स्थापित किया गया। वो टाटा मोटर्स की पहली महिला इंजिनियर थीं।

सुधा मूर्ति ने अपनी किताब 'द लॉस्टिंग लेगेसी' (The Lasting Legacies) में भी इस घटना के बारें में लिखा है। उन्होनें किताब में बताया है कि कैसे उन्होनें जेआरडी टाटा को एक लेटर लिखकर औरतों को नौकरी ना देने की शिकायत की थी। उस दौर में लड़कियों को पढ़ाई और खासकर की इंजिनियरिंग जैसी पढ़ाई करने के लिए परिवाले राजी नहीं हुआ करते थे। वहीं सुधा मूर्ति ने 600 स्टूडेंट्स के बीच टॉप किया था। इसके बावजूद भी उन्हें टाटा मोटर्स के इंटव्यू के दौरान सिलेक्ट नहीं किया गया। जिसकी वजह था उनका लड़की होना।

सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) और नारायण मूर्ति की शादी 1978 में हुई थी। शादी के तीन साल बाद यानी की 1981 में इन्फोसिस की स्थापना हुई थी। जिस साल सुधा मूर्ति और नारयण मूर्ति की कंपनी शुरू हुई उसी साल टाटा मोटर्स से नौकरी छोड़ दी।