scriptमैगी के खास वैरिएंट को नेस्ले ने किया लाॅन्च, जानिए इस नए उत्पाद में क्या है खास | Nestle india launches new varriant of maggi name dip and spray | Patrika News
कारोबार

मैगी के खास वैरिएंट को नेस्ले ने किया लाॅन्च, जानिए इस नए उत्पाद में क्या है खास

नेस्ले के अल्प चर्बी युक्त दही आधारित डिप एंड स्प्रेड की संकल्पना गहरे उपभोक्ता शोध पर आधारित है। मैगी डिप एंड स्प्रेड में लगभग 80 प्रतिशत दही होता है और चर्बी 3 प्रतिशत से भी कम होती है।

नई दिल्लीSep 26, 2018 / 08:44 am

Ashutosh Verma

New Maggi

नेस्ले ने लाॅन्च किया मैगी का खास वैरिएंट, जानिए इस नए उत्पाद में क्या है खास

नर्इ दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को अपने उत्पादों की विविधिता को बढ़ाने के लिए मैगी ‘डिप एंड स्प्रेड’ लांच किया। नेस्ले के अल्प चर्बी युक्त दही आधारित डिप एंड स्प्रेड की संकल्पना गहरे उपभोक्ता शोध पर आधारित है। मैगी डिप एंड स्प्रेड में लगभग 80 प्रतिशत दही होता है और चर्बी 3 प्रतिशत से भी कम होती है। इस तरह विभिन्न खाद्यानों से साथ मिलाकर खाने के लिए एक स्वास्थ्यकर और स्वादिष्ट विकल्प है। यह नई रेंज दो मजेदार स्वाद, चीज गार्लिक और जलापेनो सालसा में मिलेगी। प्रत्येक अद्भुत स्वाद को विशेषकर भारतीय पसंद के लिए तैयार किया गया है। दही आधारित डिप एंड स्प्रेड भारत में चटनी इत्यादि सेगमेंट में एक नई केटेगरी के आगमन का संकेत है और उपभोक्ताओं के बीच इसकी भारी मांग आरम्भ हो गयी है।


मैगी खाने वालों को मिलेगा नया अनुभव
नेस्ले इंडिया के महाप्रबंधक (डेरी) अरविन्द भंडारी ने कहा, “हम लगातार नवाचार करने और उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यकर भोजन बनाने का सुविधाजनक तरीका मुहैया करने का प्रयास करते हैं। दही आधारित मैगी डिप एंड स्प्रेड हमारे लिए बिलकुल नया सेगमेंट है जिससे उपभोक्ताओं को एक सम्पूर्ण नया अनुभव प्राप्त होगा। घर के बाहर जाकर खाने की बढ़ती संस्कृति और भारतीय महत्वाकांक्षी लोगों के मन में विदेशी पकवानों के लिए बढ़ती ललक का कारण घर में अपराम्परागत और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन बनाने का प्रचलन होने लगा है।


स्वाद के साथ मिलेगा सेहत
उन्होंने कहा कि हम इस अवसर का लाभ उठा कर अलग-अलग भोजन के साथ डिप और स्प्रेड के स्वास्थ्यकर तथा उत्तम स्वाद और सुविधा के वाडे के साथ इस सेगमेंट में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाना चाहते हैं।” नेस्ले इंडिया पोषण, स्वास्थ्य और तन्दुरस्ती से भरपूर उच्चतम गुणवत्ता वाले डेरी-उत्पाद मुहैया करने को वचनबद्ध है। मैगी डिप की पेशकश मूल्यवर्धित डेरी सेगमेंट में नेस्ले इंडिया के सफर को उजागर करता है और उत्पाद नवाचार सा प्रति इसकी वचनबद्धता का प्रमाण है। 150 ग्राम के लिए 150 रुपये की कीमत पर मैगी डिप दिल्ली एनसीआर में सभी सुपर बाजार में उपलब्ध होगा।

Home / Business / मैगी के खास वैरिएंट को नेस्ले ने किया लाॅन्च, जानिए इस नए उत्पाद में क्या है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो