15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं फटेगा रसोई गैस सिलेंडर, पारदर्शी होगी नई डिजाइन

 पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ऐसे पारदर्शी एलपीजी सिलेंडर लांच करने वाली है जिससे खतरे की संभावनाएं कम से कम सामने आएंगी।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Oct 04, 2016

new lpg cylinder

new lpg cylinder

नई दिल्ली। अब रसोई गैस सिलेंडर ना तो फटेगा और ना ही इसमें लीकेज की समस्या आएगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ऐसे पारदर्शी एलपीजी सिलेंडर लांच करने वाली है जिससे खतरे की संभावनाएं कम से कम सामने आएंगी। ये सिलेंडर वजन में भी कम होंगे।

सभी सिलेंडर की बदली जाएगी सील

एचसीपीएल एवं बीपीसीएल गैस कंपनी ने कई जिलों में नई सील लगे सिलेंडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। पारदर्शी रसोई गैस सिलेंडर की सिक्युरिटी करीब 2400-2450 रुपए होगी। पुराने उपभोक्ता 950 से 1000 रुपए अतिरिक्त देकर पुराने सिलेंडर को बदलकर पारदर्शी सिलेंडर ले सकेंगे। हालांकि इन्हें सबसे पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना के तहत दिया जाएगा। इसके बाद मंत्रालय सभी गैस कंपनियों द्वारा सप्लाई किए जाने वाले सिलेंडर की सील बदलेगा।

निकालने पर चटक जाएकी नई सील

पुरानी सील की जगह नई की प्लास्टिक एेसी, जिसे निकालने पर चटक जाएगी। अभी पुरानी सील की प्लॉस्टिक इतनी पतली व नरम होती है, जिस पर गरम पानी डालने पर फैल जाती है और इसे निकालकर कतिपय लोग सिलेंडर में भरी गैस भी निकलकर सील को ज्यों का त्यों लगा देते हैं। इससे उपभोक्ता को पता नहीं लग पाता है कि सिलेंडर से गैस निकली है या नहीं। नई सील लगाने पर यदि इसमें छेड़छाड़ की गई तो वह चटक जाएगी और दोबारा नहीं जुड़ेगी।

टेम्पड प्रूफ होगी सील
एचपीसीएल एवं बीपीसीएल गैस कंपनी ने देश में नई सील लगे सिलेंडरों की आपूर्ति शुरू भी कर दी है। बेंगलूरु स्थित एलपीजीए इक्यूपमेंट रिसर्च सेंटर (एलईआरसी) की अभिशंसा पर लागू टेम्पड प्रूफ सील में खास तरीके के प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। सील पर विशेष प्रकार के होलोग्राम की पट्टी लगाई गई है, जो सिलेंडर के पूरे नोजल को कवर करती है। यह एक बार सिलेंडर पर लग गई तो पूरी तरह फिट हो जाती है। खोलने की कोशिश करने पर यह सील टूट जाती है, जो वापस नहीं लगाई जा सकती। ऐसे में गैस चोरी होगी तो उपभोक्ता को टूटी सील से पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें

image