
नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ अब मुकेश अंबानी विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने में जुट गए हैं। रिलायंस इंडिस्ट्रीज लिमिटेड अब विदेश में फैशन और बच्चों से जुड़े रिटेल स्टोर को खरीदने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी कंज्यूमर मार्केट में विस्तार के लिए ग्लोबल स्पोर्ट्स और ब्यूटी ब्रांड के साथ भी पार्टनरशिप कर सकती है।
तेल कारोबार में घटाएंगे हिस्सेदारी
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने हाल ही में चीन की खिलौना उत्पादन कंपनी हेमलीज को खरीदा है। फिलहाल इस समय मुकेश अंबानी की रियायंस इंडस्ट्रीज अपने तेल के कारोबार की हिस्सेदारी घटाकर कंज्यूमर फेसिंग कंपनियों में निवेश बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है।
अरामको कंपनी को बेचेंगे हिस्सेदारी
आपको बता दें कि रिलायंस ने हाल ही में अपने अपने तेल एवं रसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको को बेचने का प्लान बनाया है। इस कंपनी की खरीदारी से रिलायंस समूह को करीब 1.06 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे।
कम दाम में बेच रही अच्छा सामान
इसके साथ ही कंपनी अब हैंडबैग से लेकर ब्रॉडबैंड तक सबकुछ बेच रही है, ताकि देश के मध्यम वर्ग की बचत का बड़ा हिस्सा अपने पाले में किया जा सके। फिलाहल रिलायंस इस समय देश में कई स्टोर चला रही है, जिसमें कम दाम में देश की जनता को अच्छा सामान मिलता है।
620 करोड में खरीदी हेमलेज
इस समय रिलायंस देश में 40 विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर भारत में कई बड़े स्टोर चला रही है। इसके साथ ही हाल ही में मुकेश अंबानी ने विदेश में अपना पहला अधिग्रहण इस साल मई माह में "हेमलेज" की खरीदारी करके किया था। यह विश्व की सबसे पुरानी कंपनी है। अंबानी ने इस कंपनी को 620 करोड़ रुपए में खरीदा है।
Updated on:
06 Sept 2019 02:07 pm
Published on:
06 Sept 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
