
पतंजलि परिधान से जुड़कर कीजिए लाखों की कमार्इ, बाबा रामदेव एेसे करेंगे अापकी मदद
नर्इ दिल्ली। पहले योग आैर उसके बाद एफएमसीजी सेक्टर में सफलता के बाद बाबा रामदेव अब कपड़ा बाजार में भी उतरने की घोषणा कर चुके हैं। इसी सिलसिलें में बाबा रामदेव आैर उनके साथी आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को अब पतंजलि परिधान बेचने के लिए भरोसेमंद साथियाें की जरूरत है। एेसे में आपके पास भी पतंजलि परिधान से जुड़ कर कपड़ा बाजार में मोटी कमार्इ करने को मौका है। मंगलवार शाम को बाबा रामदेव ने अपने अाधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसके लिए फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन मांगा है। ट्वीट में बाबा रामदेव ने इसको लेकर सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जानकारी दी है। आइए जानते है कि पतंजलि परिधान से जुड़कर आप कैसे कमार्इ कर सकते हैं।
कंपनी ने मांगा है आवेदन
पतंजलि परिधान भारत के कर्इ प्रमुख शहरों में अपना एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट खाेलने जा रही है। कंपनी ने इसी को लेकर फ्रेंचाइजी का आवेदन मांगा है। इन शहरों में आपको कंपनी के अपैरल एंड फैशन एक्सेसरीज का एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट खोलना होगा। बाबा रामदेव के इस ट्वीट में फ्रेंचाइजी बनने की सभी मानकों एवं जरूरतों के बारे में जानकारी दी गर्इ है। आपको इस ट्वीट में कंपनी से संपर्क कर अपनी योग्यता के बारे में पता करने के लिए जरूर नंबर एवं प्रक्रिया भी मिल जाएगी।
कैसे करें आवेदन
1. पतंजलि परिधान का एक्सक्लुसिव आउटलेट खोलने के लिए आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपके पास खुद की प्राॅपर्टी हो। यदि आपके पास खुद की प्राॅपर्टी नहीं है ताे आप आवेदन नहीं कर सकते।
2. इसके लिए जो दूसरी आवश्यकता है वो ये कि आपकी ये प्राॅपर्ट किसी रोड, माॅल या काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स के पास मौजूद हो।
3. पतंजलि परिधान स्टोर खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2000 स्क्वैयर फीट की जगह होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास प्राॅपर्टी के सामने 20 फीट की जगह होनी चाहिए।
4. पतंजलि परिधान के साथ जुड़कर कारोबार करने के लिए आपको गार्मेंट या टेक्सटाइल इंडस्ट्री में अनुभव भी होना चाहिए।
Updated on:
26 Sept 2018 08:35 am
Published on:
25 Sept 2018 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
