
Handwritten passport
नई दिल्ली। नया पासपोर्ट पाने के लिए अब आपको एक महीने का इंतजार नहीं करना होगा। अब तक पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय के कारण पासपोर्ट मिलने में देरी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एम-पासपोर्ट नाम का एप तैयार किया है। इस एप से पुलिस वेरिफिकेशन करने के तुरंत बाद अपनी रिपोर्ट अफसर को भेज देगी, जिसके बाद पासपोर्ट जारी किया जा सकेगा।
चीफ पासपोर्ट ऑफिसर मुक्तेश परदेशी ने कहा कि टीसीएस जैसी कंपनी से करार हुआ है, जिसके बाद तकनीकी तौर पर सर्विस बेहतर हुई है। अब पासपोर्ट दफ्तर से पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज थाने तक ऑनलाइन ही पहुंचेंगे। इसी तरह से डॉक्यूमेंट्स वापस भी आएंगे। यानी कि अब पुलिस थाने से कागजात खोन या डॉक्यूमेंट्स लेने कोई आया नहीं जैसे बहाने नहीं लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अब केवल चार डॉक्यूमेंट्स के जरिए केवल एक सप्ताह में ही नया पासपोर्ट हासिल किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और एक एफिडेविट जमा करने की जरूरत है।
Published on:
21 Feb 2016 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
