21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल नहीं अब ‘वोडाफोन आइडिया’ होगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

देश के दो सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन और आइिया के मर्जर होने के बाद अब कंपनी को नये नाम देने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
vodafone

एयरटेल नहीं अब 'वोडाफोन आइडिया' होगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

नई दिल्ली। देश के दो सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन और आइिया के मर्जर होने के बाद अब कंपनी को नये नाम देने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कंपनी का नया नाम वोडोफोन आइडिया हो जाएगा। इसके लिए कंपनी ने 26 जून को ईजीएम यानी एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग बुलाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि मर्जर के बाद वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी हो जाएगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को किया सूचित

इस बदलाव की सूचना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी गई है। एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया कि 26 जून को होने वाली ईजीएम में कंपनी के नाम में बदलाव, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के माध्यम से लगभग 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने पर विचार किया जाएगा।

'वोडाफोन आइडिया' होगी नई कंपनी

आपको बता दें कि देश की दूसरी और तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया मर्जर के अंतिम दौर में हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम मर्जर को मंजूरी देने के फाइनल स्टेज में है। जिसके लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज द्वारा नए सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन जारी होने के बाद पुरानी कंपनी ‘आइडिया सेल्युलर लिमिटेड’ की जगह ‘वोडाफोन आइडिया लिमिटेड’ ले लेगी।

किसे मिलेगी कितनी हिस्सेदारी

उम्मीद कि जा रही है दोनों कंपनियों के मर्जर मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी में वोडाफोन के पास 45.1 फीसदी, आदित्य बिड़ला ग्रुप की 26 फीसदी और आइडिया के शेयरहोल्डर्स की 28.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी। नई कंपनी के पास पहले दिन से ही लगभग 43 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स होंगे।

3G बदलेगा 4G में

आपको बता दें कि आइडिया के पास अपना 4G नेटवर्क नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि वोडाफोन के साथ मर्जर होने के बाद आइडिया के ग्राहकों का नंबर अपने आप ही 4G में बदल जाएगा। चूकिं वोडाफोन के पास 4G का नेटवर्क है जिससे वो मर्जर के बाद आइडिया के ग्राहक भी 4G का लुत्फ बिलकुल मुफ्त उठा सकेंगे।