29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा केमिकल के निदेशक पद से भी हटाए गए नुस्ली वाडिया

टाटा समूह की दो कंपनियों टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के निदेशक पद से हटाए गए वाडिया समूह के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया अब टाटा केमिकल के निदेशक भी नहीं रहे। इस तरह वाडिया अब टाटा समूह की किसी भी कंपनी में निदेशक नहीं हैं। टाटा केमिकल ने बताया कि शेयरधारकों की हुई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में वाडिया को निदेशक पद से हटाने के पक्ष में 75.67 प्रतिशत मत पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

image

umanath singh

Dec 24, 2016

nusli wadia

nusli wadia

मुम्बई. टाटा समूह की दो कंपनियों टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के निदेशक पद से हटाए गए वाडिया समूह के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया अब टाटा केमिकल के निदेशक भी नहीं रहे। इस तरह वाडिया अब टाटा समूह की किसी भी कंपनी में निदेशक नहीं हैं। टाटा केमिकल ने बताया कि शेयरधारकों की हुई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में वाडिया को निदेशक पद से हटाने के पक्ष में 75.67 प्रतिशत मत पड़े।

पक्ष में महज 24.33 प्रतिशत मत

वाडिया के पद पर बने रहने के पक्ष में 24.33 प्रतिशत मत पड़े। कंपनी ने साथ ही बताया कि शेयरधारकों ने भास्कर भट्ट को निदेशक नियुक्त करने के पक्ष में फैसला दिया है। भट्ट के पक्ष में 79.26 मत पड़े। इसके अलावा एस पद्मनाभन को भी निदेशक बनाने के पक्ष में 89.29 प्रतिशत मत पड़े।

टाटा स्टील, टाटा मोटर्स से पहले ही हट चुके हैं वाडिया

सूत्रों के अनुसार टाटा समूह का मानना है कि वाडिया टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के समर्थन के लिए समूह के अन्य निदेशकों को अपनी तरफ मिला रहे थे। टाटा संस ने टाटा केमिकल , टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के निदेशक पद से वाडिया को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल के निदेशक पद से उन्हें अब हटा दिया गया है।

3000 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दायर किया है

उल्लेखनीय है कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज तथा बॉम्बे डाइंग जैसी कंपनियों के मालिक वाडिया ने कुछ दिन पहले ही बॉम्बे उच्च न्यायालय में टाटा के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा , टाटा संस तथा उसके कुछ निदेशकों के खिलाफ 3000 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दायर किया था।

Story Loader