सूत्रों के अनुसार टाटा समूह का मानना है कि वाडिया टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के समर्थन के लिए समूह के अन्य निदेशकों को अपनी तरफ मिला रहे थे। टाटा संस ने टाटा केमिकल , टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के निदेशक पद से वाडिया को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल के निदेशक पद से उन्हें अब हटा दिया गया है।