
नई दिल्ली. आज भी आपके जेहन में ओनिडा के विज्ञापन में दिखाए जाने वाला सींग वाले राक्षस की तस्वीर जरूर ताजा होगी। ओनिडा का यह विज्ञापन उस दौर में काफी पसंद भी किया गया था। लेकिन, अब वही ओनिडा ब्रांड बिकने को तैयार है। ओनिडा टेलीविजन और अपलायंसेज बनाने वाली मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के चेयरमैन गुलू मीरचंदानी ने कहा है कि वह अपने बिजनेस और प्लांट्स को बेचने को तैयार है, बशर्ते इसके लिए उन्हें अच्छा प्राइस मिले। मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स में मीरचंदानी और मनसुखानी परिवारों के प्रमोटर्स की 57.71 फीसदी हिस्सेदारी है।
2010 में ही टीवी बिजनेस को किया बंद
ओनिडा ने 7 साल पहले यानी, 2010 से ही कलर टेलीविजन और डीवीडी बिजनेस से बाहर निकलना शुरू कर दिया था। कंपनी की कुल रेव न्यू में इन दोनों प्रोड्क्ट का योगदान करीब 1,500 करोड़ रुपए था, लेकिन पिक्चर ट्यूब की कमी के कारण कंपनी का यह सेगमेंट प्रभावित होना शुरू हो गया था। इसलिए कंपनी के ऑनर ने इससे बाहर निकलने का फैसला किया था। उस समय इन दोनों प्रोड्क्ट की बिक्री का योगदान करीब 75 फीसदी था।
क्यों बेचने की हो रही है तैयारी
इंडस्ट्री जानकारों का कहना है कि कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी लगातार कम होती चली गई। इससे कंपनी का रेव न्यू प्रभावित हुआ और मुनाफा कम होता चला गया है। 2016-17 में कंपनी की कुल आमदनी 747.59 करोड़ रुपए थी। वहीं इस दौरान कंपनी को कुल 5.68 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, पिछले दो तिमाही से कंपनी मुनाफे में है।
कितने में बेचने की तैयारी
कंपनी के चेयरमैन मीरचंदानी ने कहा कि अगर कोई प्राइवेट इक्विटी फंड जैसा कोई बायर 5-6 गुना वैल्यूएशन की पेशकश करता है तो कंपनी को बेचने पर विचार किया जा सकता है।
ओनिडा के विज्ञापन एक नजर में
ओनिडा ने वर्ष 1983 से 1997 तक हरे सींग वाला शैतान ‘नेबर्स एनवी-ऑनर्स प्राइड' की टैग लाइन के साथ बिज्ञापन दिखाया।
वर्ष 1997-2009 में यह 'नथिंग बट ट्रूथ' टैग लाइन के साथ आने लगा।
वर्ष 2009-2011 के बीच ओनिडा ने डिजाइन 'विद यू इन माइंड'
टैगलाइन शुरू की, लेकिन शैतान को विज्ञापन से बाहर कर दिया।
वर्ष 2011-2013 तक कोई टैग लाइन नहीं थी, लेकिन 2013 से अब तक ओनिडा 'ऑनर्स प्राइड' के नाम से आता है।
Published on:
21 Nov 2017 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
