
petrol diesel price
नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में पेट्रोल के डीजल के दामों ने कभी आसमान छुआ है तो कभी सरकार ने इसमें कुछ छुट-पुट कटौती कर आम जनता को राहत देने की कोशिश की है। पिछले 17 सालों में पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दामों में बड़ा अंतर आया है। जहां वर्ष 1997 में एक अप्रेल को पेट्रोल का दाम 23 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर था और डीजल मात्र 8 रुपए 80 पैसे लीटर में मिल रहा था, वहीं 21 जुलाई 2014 को पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 18 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। यह पेट्रोल की कीमत का अब ता का उच्चतम स्तर है।
इसी तरह 15 अक्टूबर 2014 में डीजल की दरें 62 रुपए 05 पैस तक पहुंच चुकी थी। 17 सालों में हुए इस उतार चढ़ाव के दौरान पेट्रोल 222.92 प्रतिशत महंगा हुआ है। हालांकि इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि वर्ष 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार आने के बाद पेट्रोल की कीमतों मे लगातार गिरावट आई है। जुलाई 2014 से अब तक पेट्रोल की कीमतें करीब 23.76 प्रतिशत तक गिरी हैं।
डीजल की बात करें तो वर्ष 1997 के बाद 17 साल तक डीजल महंगा होता रहा और इसकी कीमतें 605.11 प्रतिशत तक बढ़ीं। अक्टूबर 2014 से अब तक इसकी कीमतों में 20.03 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल स्थिति यह है कि पेट्रोल की दामों में गिरावट लगातार जारी है, जबकि डीजल लगातार महंगा हो रहा है। वर्ष 2016 में डीजल 3 प्रतिशत महंगा हो गया है।
Published on:
02 Mar 2016 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
