नर्इ दिल्ली। पेट्रोलिययम कंपनियों की आेर से पेट्रोल दाम में लगातार 7वें दिन लोगों को राहत देने का काम किया है। वहीं डीजल के दाम बुधवार को स्थिर रखे गए हैं। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। खास बात ये है कि पेट्रोललियम कंपनियों की आेर से 18 अक्टूबर से पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कटौती करनी शुरू की थी। जब से अब तक पेट्रोल पर 1.50 रुपए से अधिक कटौती आ चुकी है। उससे पहले केंद्र सरकार की आेर पेट्रोल आैर डीजल पर लगने वाली ड्यूटी को कम किया गया था। जिसके बाद कर्इ राज्य सरकारों ने अपने वैट में भी कटौती की थी।