17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने करोड़ में नीलाम हुआ सबसे खूबसूरत पिंक डायमंड,जानिए किसने खरीदा

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक गुलाबी पिंक लेगेसी डायमंड की रिकॉर्ड कीमत में नीलामी हुई है। यूनीक पिंक कहे जाने वाले 19 कैरेट के गुलाबी डायमंड को 6.5 करोड़ डॉलर यानी 468 करोड़ रुपए में बेचा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
daimond

इतने करोड़ में नीलाम हुआ सबसे खूबसूरत पिंक डायमंड,जानिए किसने खरीदा

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक गुलाबी पिंक लेगेसी डायमंड की रिकॉर्ड कीमत में नीलामी हुई है। यूनीक पिंक कहे जाने वाले 19 कैरेट के गुलाबी डायमंड को 6.5 करोड़ डॉलर यानी 468 करोड़ रुपए में बेचा गया है। किसी नीलामी में चटक गुलाबी फैंसी डायमंड को मिली यह अभी तक की सबसे बड़ी बोली है।

बदल जाएगा डायमंड का नाम

जेनेवा ज्वेलरी सेल में इसे क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस ने नीलाम किया गया। इस डायमंड की नीलामी एक अनोखे तरीके से की गई हैं। दरअसल पिंक लेगेसी डायमंड के लिए बोली फोन पर लगाई गई है। तकरीबन 5 लोगों ने इसकी सबसे महंगी बोली लगाई थी। लेकिन इनमें से हैरी विंस्टन कंपनी ने इसकी सबसे महंगी बोली लगाई और इसे खरीदने में कामयाब रही। कंपनी का एक प्रतिनिधि बोली के वक्त मौके पर मौजूद था। पिंक लेगेसी को खरीदने वाला हैरी विंस्टन ज्वेलर इसका नाम बदलकर द विंस्टन पिंक लेगेसी रखेंगे। हैरी विंस्टन डायमंड ज्वेलरी और लग्जरी घड़ियों का बिजनेस करने वाली नामी अमेरिकी कंपनी है।

19 कैरट का नीलाम होने वाला पहला डायमंड

नीलामी से पहले पिंक लिगेसी डायमंड ओपनहाइमर परिवार से जुड़ा हुआ था, जिसने दशकों तक डी बीयर्स डायमंड माइनिंग कंपनी चलाई। लेकिन अब इस पिंक लेगेसी डायमंड का मालिक कौन है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्योंकि नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टाई ने यह बताने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि 19 कैरट के पिंक डायमंड की नीलामी इससे पहले कभी नहीं हुई थी। अभी तक 4 ही 10 कैरट से अधिक या पिंक डायमंड की नीलामी हुई है।