13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत आया मोबाइल गेम ‘पोकेमोन गो’, खेलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

पोकेमोन गो की पब्लिशर और डेवलपर जापानी कंपनी निएनटिक इंक ने कहा कि भारतीयों के लिए खासतौर पर पोकेमोन गो को और अधिक रोचक बनाने की कोशिश की जाएगी। दुनियाभर में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार यह एप डाउनलो़ड हो चुका है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pritesh Gupta

Dec 14, 2016

Pockemon Go

Pockemon Go

नई दिल्ली. दुनियाभर जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल करने वाला मोबाइल गेम 'पोकेमोन गो' आज से भारत में भी खेला जा सकेगा। भारत में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए इसे खासतौर पर लॉन्च किया है। जियो यूजर्स गूगल प्ले या एप स्टोर से पोकेमोन गो का ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड कर इसका मजा ले सकेंगे।

जियो-निएनटिन में पार्टनरशिप

रिलांयस जियो के मुताबिक, पोकेमोन गो को भारत में लाने के लिए गेम की पब्लिशर और डेवलपर जापानी कंपनी निएनटिक इंक से पार्टनरशिप की है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीयों के लिए खासतौर पर पोकेमोन गो को और अधिक रोचक बनाने के लिए काम करेंगी। इस पार्टनरशिप के तहत 14 दिसंबर को देशभर में रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के सहयोगी स्टोर ‘पोकेस्टॉप’ और ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देंगे।

'भारत में लॉन्चिंग बड़ी पहल'

निएनटिक के सीईओ और फाउंडर जॉन हानके के मुताबिक, रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप में पोकेमोन गो को भारत में लॉन्च करना बड़ी पहल है। जियो के सोशल मैसेजिंग एप जियोचैट पर पोकेमोन खेलने वालों के लिए एक स्पेशल पोकेमोन गो चैनल बनाया गया है। इस चैनल में विभिन्न प्रतियोगिताएं और टिप्स रहेंगी।

50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हुआ है गेम

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को देशभर में अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी। कंपनी पहले तीन महीने में ही पांच करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल कर चुकी है। पोकेमोन गो हाल ही के समय का सबसे चर्चित मोबाइल रीयल्टी गेम है जिसे दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।