रिलांयस जियो के मुताबिक, पोकेमोन गो को भारत में लाने के लिए गेम की पब्लिशर और डेवलपर जापानी कंपनी निएनटिक इंक से पार्टनरशिप की है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीयों के लिए खासतौर पर पोकेमोन गो को और अधिक रोचक बनाने के लिए काम करेंगी। इस पार्टनरशिप के तहत 14 दिसंबर को देशभर में रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के सहयोगी स्टोर ‘पोकेस्टॉप’ और ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देंगे।