25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल का उत्पादन बढ़ने के बीच कीमतें घटी, भारत को होगा फायदा

रूस की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में तेल का उत्पादन 150,000 बैरल प्रतिदिन बढ़ गया। रॉयटर्स के मुताबिक, सऊदी अरब से तेल का उत्पादन भी हाल ही में बढ़कर लगभग 1.1 लाख बीपीडी रहा।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 04, 2018

Petrol-diesel price

तेल का उत्पादन बढ़ने के बीच कीमतें घटी, भारत को होगा फायदा

नर्इ दिल्ली। जल्द ही भारत में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। इसका कारण है रूस और सऊदी अरब सहित विभिन्न देशों से तेल की आपूर्ति बढ़ना। जिसकी वजह से शुक्रवार को तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस और प्रमुख ओपेक देश जैसे सऊदी अरब और कुवैत ने हाल ही में तेल का उत्पादन बढ़ा दिया है।

बढ़ गया है क्रूड आॅयल का प्रोडक्शन
रूस की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में तेल का उत्पादन 150,000 बैरल प्रतिदिन बढ़ गया। रॉयटर्स के मुताबिक, सऊदी अरब से तेल का उत्पादन भी हाल ही में बढ़कर लगभग 1.1 लाख बीपीडी रहा। न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के लिए सिंतबर में तेल की कीमत 0.47 डॉलर घटकर 68.49 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड 0.24 डॉलर घटकर 73.21 डॉलर प्रति बैरल रहा।

होगा भारत को फायदा
इंटरनेशनल मार्केट में जिस तरह से क्रूड आॅयल का उत्पादन बढ़ने से तेल की कीमतों में कमी आर्इ है। इसका फायदा भारत को भी होगा। क्योंकि भारत आेपेक देशों से लगातार आॅयल निर्यात कर रा है। जब से र्इरान पर प्रतिबंध लगा है उसके बाद से आेपेक देशों ने तेल के प्राेडक्शन को बढ़ाने का काम किया है। वहीं मौजूदा समय में डाॅलर की कीमतें भी स्थिर दिखार्इ दे रही हैं। जिससे तेल की कीमतों के कम होने का फायदा भारत को होना तय है। वैसे आज पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुर्इ है। उससे उम्मीद लगार्इ जा रही है आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती दिखार्इ देगी।

ये है चार महानगरों में पेट्रोल का हाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद देश के चारों महानगरों में इनकी कीमत बदल गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे की वृद्धि के बाद 76.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि कोलकाता में इतनी ही बढ़ोतरी के बाद 79.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 84.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में सबसे अधिक बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 79.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

एेसी है डीजल की चाल
दिल्ली में डीजल की कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 68.20 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में भी डीजल 18 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 70.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 72.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की तरह डीजल में भी सबसे ज्यादा 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 72.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है।