19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पास भी है बिजनेस का यूनिक आइडिया, तो रतन टाटा करेंगे आपकी मदद

देश के सबसे जाने-माने उद्योगपतियों में रतन टाटा ने 30 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया हैं।

2 min read
Google source verification
ratan tata

अगर आपके पास भी है बिजनेस का यूनिक आइडिया, तो रतन टाटा करेंगे आपकी मदद

नई दिल्ली। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे है और पैसे की कमी के कारण आप अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब देश के नामी उद्योगपति रतन टाटा कुछ नया करने वाली कंपनियों में निवेश करेंगे।

स्टार्टअप कंपनियों में करते हैं निवेश

देश के सबसे जाने-माने उद्योगपतियों में रतन टाटा ने 30 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया हैं। रतन टाटा की दिलचस्पी छोटे और कुछ नया करने वाली कंपनियों में हमेशा रहती है। वह उन कंपनियों में निवेश करने के लिए उनके फाउंडरों से मिलते हैं और उनको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही उनमें निवेश भी करते हैं।

इन कंपनियों में करूंगा निवेश

रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं उन कंपनियों में निवेश करने का इच्छुक हूं, जिनमें विविधता हो और जो ऐसी लगे कि वह भारत को बदल रही हैं। मैं उन कंपनियों में निवेश को प्राथमिकता दूंगा जो आम आदमी से जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य, महिला सशक्‍तीकरण और इंटरनेट के प्रसार में अपना योगदान दे रही हैं।

कितना करेंगे निवेश

आपको बता दें कि किसी कंपनी में निवेश करने के लिए यह जानना जरूरी है कि कंपनी के पास कितना पैसा है और उसको कितने पैसों की आवश्यक्ता है। यह बातचीत की पहली बाधा पार करने के बाद दूसरे चरण में तय होता है।

इन कंपनियों को मिला रतन टाटा का साथ

रतन टाटा ने 30 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश किया हुआ हैं। रतन टाटा ने सबसे पहले साल 2014 में एल्टिरोज एनर्जी में निवेश से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने स्नैपडील, ब्लू स्टोन, अर्बन लैडर, स्वस्थ इंडिया, कार देखो, ग्रामीण कैपिटल, पेटीएम, शियोमी, ओला, जिवामे, कैशकरो, अर्बनक्लैप, लेंसकार्ट, अब्रा, डॉगस्पॉट, फर्स्टक्राइ, लाइब्रेट, होलाशेफ आदि शामिल हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर