
इस कंपनी ने एक सेकंड में बेच डाले एक लाख से ज्यादा मोबाइल फोन, पांच महीने पहले हुआ था लांच
नर्इ दिल्ली। हाल ही संपन्न हुर्इ फ्लिकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल संपन्न हुर्इ है। इस सेल सबसे ज्यादा सेल स्मार्टफोन की हुर्इ है। लेकिन इस सेल में जो एक आंकड़ा सामने आया है वो बड़ा ही चौंकाने वाला है। इस सेल में एक ही कंपनी के एक सेकंड में एक लाख से ज्यादा मोबाइल फोन बिक गए। एेसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी कंपनी के किसी सेल में एक सेकंड में एक लाख से ज्यादा मोबाइल फोन की बिक्री हो। यह कंपनी आैर कोर्इ नहीं बल्कि रियम मी है। जिसका मात्र पांच महीने पुराने स्मार्टफोन ने रिकाॅर्डतोड़ बिक्री की है। आइए आपको भी बताते हैं कि कंपनी ने इस बारे में आैर क्या जानकारी दी।
रियलमी ने हासिल की उपलब्धि
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर 'बिग बिलियन डेज' सेल के दौरान 10 लाख स्मार्टफोन बेचकर एक उपलब्धि हासिल की है। ये सभी हैंडसेट अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में फिर से बेचे जाने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट के अनुसार डीडीबी सेल के दौरान इस 'प्राउड टू बी यंग' ब्रांड ने स्मार्टफोन बेचने में दूसरा स्थान पाया है। रियलमी सी1 ने फ्लिपकार्ट पर एक सेकंड में 110,000 फोन बेचकर एक और उपलब्धि प्राप्त की है।
40 दिन में 10 लाख
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने कहा, "रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर नंबर 2 का स्थान हासिल कर लिया है। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रियलमी 2 ने केवल 40 दिनों में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी 10 हजार रुपये से कम के वर्ग में सर्वोच्च स्थान लिए हुए है।"
फिर से सेल में अाएगा फोन
उन्होंने कहा, "हम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के केवल 4 दिनों में रियलमी के 10 लाख फोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री को संभव कर पाने से खुश हैं। यह केवल 5 महीने पुराने एक ब्रांड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।" रियलमी के फोन की बिक्री अब फ्लिपकार्ट के बिक्री उत्सव के अगले दौर में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।
Published on:
16 Oct 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
