24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस ने की ई-कॉमर्स सेक्टर को हिलाने की तैयारी

वोडाफोन और एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों को हिला कर रख देने वाले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी शॉपिंग वेबसाइट को भी जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification
jio

रिलायंस ने की ई-कॉमर्स सेक्टर को हिलाने की तैयारी

नई दिल्ली। वोडाफोन और एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों को हिला कर रख देने वाले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी शॉपिंग वेबसाइट को भी जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार है। देश की सबसे बड़ी ब्रिक-एंड-मोर्टार रिटेल चेन रिलायंस रिटेल ने स्मार्टफोन, टेलीविजन, रेफ्रिजेरेटर्स और एयर-कंडीशनर्स की ऑनलाइन सेल्स के लिए अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल का ऑनलाइन वर्जन होगा, जो देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है।

फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन को टक्कर देगी रिलायंस

जब मुकेश अंबानी रिलांइस जियो को लेकर आये थे। तब वोडाफोन और एयरटल से लेकर पूरा टेलिक़ॉम सेक्टर हिल गया था। इतना ही नहीं जब मुकेश अंंबानी ने केबल टीवी के करोबार में आये तो डेन और हाथवे जैसे केबल करोबारीयों के शेयर नीचे गिरने में ज्यादा समय नहीं लगा। ऐसे में ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं होगा की रिलांइस के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने से फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी शॉपिंग वेबसाइट को कितने तगड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ेगा ।


ई-कॉमर्स मार्केट के शेयर पर कब्जा करने को तैयार रिलायंस
देश के ई-कॉमर्स मार्केट का सबसे बड़ा हिस्सा स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स हैं। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के बिजनेस का करीब 55 से 60 फीसदी हिस्सा इन्हीं दो कैटिगरी से आता है। ऐसे में रिलायंस भी आने वाले फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन, टेलिविजन और इलेक्ट्रानिक्स प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन सेल्स में ई-कॉमर्स को बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा करने की पूरी कोशिश में है।


अच्छे ऑफर देगी रिलायंस
रिलांइस ने ई-कॉमर्स मार्केट में अपनी धाक जमाने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रिलायंस जल्द ही ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसा कंपनीयों से मिलती-जुलती ऑफर लेकर आयेगा। खबरों के मुताबिक रिलायंस दूसरी ऑनलाइन कंपनियों की तरह समय-समय पर कुछ प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर करेगा, जैसे कुछ एक्सक्लूसिव मॉडल या कुछ पुराने मॉडलों पर। साथ ही, कंपनी बाकी प्रॉडक्ट्स को रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन स्टोर्स की कीमतों के बराबर पर बेचेगी। इतना ही नहीं कंपनी कई प्रॉडक्ट्स पर रिलांइस जियो के एप से पेमेंट करने पर अच्छा कैशबैक भी देगी।