28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस इंफ्रा ने सीमेंट कंपनी बेचने का सौदा पूरा किया

रिलायंस इंफ्रा ने अपने ऊपर कर्जों का बोझ कम करने के लिए सीमेंट, सड़क और मुंबई में बिजली का कारोबार बेचने की योजना बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 22, 2016

reliance cement

reliance cement

मुंबई। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी सीमेंट कंपनी को बिरला कॉरपोरेशन को बेचने का सौदा पूरा कर लिया है। कंपनी ने अपना सीमेंट कारोबार 4,800 करोड़ रुपये या 140 रुपये प्रति टन की दर पर बेचा।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि रिलायंस सीमेंट कंपनी के मध्यप्रदेश के मैहर और उत्तर प्रदेश के कुंदनगंज संयंत्र की कुल क्षमता 50.8 लाख टन सालाना है। इसके अलावा महाराष्ट्र के बूटीबोरी में 0.5 एमटीपीए की एक ग्राइंडिंग इकाई है। यह समूची प्रक्रिया कर्ज में कटौती के लिए की गई।

रिलायंस इंफ्रा ने अपने ऊपर कर्जों का बोझ कम करने के लिए सीमेंट, सड़क और मुंबई में बिजली का कारोबार बेचने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैपिटल मार्केट को इनकी बिक्री के लिए वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। बिरला कॉर्प की स्थापना एमपी बिरला समूह के हिस्से के रूप में 1919 में की गई थी।

इस समूह का सीमेंट और जूट का कारोबार है। कंपनी के राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा सीमेंट कारोबार से आता है, कंपनी की राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की इकाई की कुल उत्पादन क्षमता 1 करोड़ टन है।

ये भी पढ़ें

image