आउटसोर्सिंग और एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर ईएक्सएल भी टॉप प्रोवाइडर्स में शामिल रही। कंपनी ने आठ आईआईटी विजिट किए, जिनमें बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रूड़की, मद्रास, गुवाहाटी के साथ-साथ बीएचयू भी शामिल हैं। कंपनी ने इन संस्थाओं में 127 ऑफर्स दिए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 111 था।