
वेदांता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अब तमिलनाडु में नहीं खुलेगा स्टरलाइट काॅपर प्लांट
नर्इ दिल्ली। अनिल अग्रवाल की अगुवार्इ वाली वेदांता को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सोमवार यानी 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के फैसले को पलटते हुए कहा कि तमिलनाडु स्थित स्टरलाइट काॅपर प्लांट को खाेलने को इजाजत नहीं मिलेगी। बता दें कि गत 15 दिसंबर 2018 को एनजीटी ने वेदांता को स्टरलाइट काॅपर प्लांट खोलने की अनुमति दी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवार्इ के दौरान इस आदेश को रद्द कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला एनजीटी के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है।
प्लांट से भूमिगत जल होता था प्रदुषित
इस मामले की सुनवार्इ जस्टिस रोहिंग्टन फली नरीमन व जस्टिस विनीत सरन की बेंच कर रही थी जिसने वेदांता समूह से साफ कहा कि वह तमिलनाडु होर्इकोर्ट में अपील दायर कर मुख्य न्यायधीश से जल्द सुनवार्इ आैर अंतरिम राहत देने का अाग्रह कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदुषण फैलाने के विरोध में लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने गत 28 मर्इ 2018 को वेदांता का स्टरलाइट प्लांट को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था। पर्यावरण मामले व स्थानीय कार्यकार्ताआें का कहना है कि इस प्लांट में काॅपर को गलाया जाता है जिसे इस क्षेत्र का भूजल गंभरी रूप से प्रदूषित हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों को कर्इ तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
वेदांता ने तमिलानाडु सरकार से मांगा था बिजली कनेक्शन
आपको यह भी बता दें कि शुरुआती विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की जान भी गर्इ थी। गत 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में वेदांता द्वारा एक याचिका दायर किया गया था। इस याचिक में तमिलनाडु सरकार से स्टरलाइट प्लांट को बिजली कनेक्शन की मांग की गर्इ थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया था। इसके बाद भी तमिलनाडु सरकार ने वेदांता को बिजली कनेक्शन नहीं दिया था जिसके बाद एक बार फिर वेदांता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिक की सुनवार्इ के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस प्लांट को दोबारा नहीं खाेलने का आदेश दिया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
18 Feb 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
