1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने घर के पुराने कपड़े और दूसरे समान को न समझें कबाड़, घर बैठे यहां बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई

आपके घर में ऐसे कई पुराने कपड़े, पुरानी कुर्सी और पुराना सामान होता है जो आपके लिए मुसीबत बन जाता है। क्योंकि इन सामानों को कोई यूज नहीं रह गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
old cloths

अपने घर के पुराने कपड़े और दूसरे समान को न समझें कबाड़, घर बैठे यहां बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई

नई दिल्ली। आपके घर में ऐसे कई पुराने कपड़े, पुरानी कुर्सी और पुराना सामान होता है जो आपके लिए मुसीबत बन जाता है। क्योंकि इन सामानों को कोई यूज नहीं रह गया है, और फालतू में आपके घर में जगह भी घेरता है। लेकिन आप सोचते हैं कि आखिर इनका क्या करुं, इसलिए ये घर के किसी कोने में यूं ही पड़े रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो पत्रिका आपको बता रहा है कि आप इन पुराने कपड़ों को घर बैठे कहां बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

यहां बेच सकते हैं पुराने कपड़े

दरअसल आजकल ऑनलाइन का जमाना है, इसी को देखते हुए कई ऑनलाइन कंपनियां पुराने कपड़ों और दूसरे पुराने सामानों की खरीदी करती है और बदले में आपको अच्छी खासी रकम मिल जाती है। सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं है। कंपनी खुद आपके घर आकर आपका पुराना सामान खरीद लेती हैं। कांफिडेंशियल काउचर नाम की एक ऐसी ही वेबसाइट है जो पुराने कपड़े खरीदती है और बदले में आपके कपड़ों की स्थिति के हिसाब से पेमेंट करती है।

ऐसे कर सकते हैं कमाई

अगर आप भी अपने घर के पुराने सामानों को बेचना चाहते है तो आपको इस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आप Sell With US वाले लिंक पर क्लिक करें। वहां जाने के बाद आप जिस सामान को बेचना चाहते हैं उसकी फोटो लगाएं। कंपनी आपके सामान का फोटो देखकर उसका दाम लगाएगी। अगर आप कंपनी के दाम पर हां करते हैं तो कंपनी खुद आकर आपका सामान ले जाएंगे।