9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्स की वापसी पर वैश्विक विस्तार योजना पर स्पाइसजेट ने लगाया दांव

साल की शुरुआत में हो सकती है बोइंग 737 मैक्स एक बार फिर से शुुरुआत एयरलाइन को 25 से अधिक विमान मिलने की संभावना, 150 से अधिक ऑर्डर

less than 1 minute read
Google source verification
Spicejet Plane

नई दिल्ली।स्पाइसजेट एयरलाइन ने बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की संभावित शुरुआती वापसी के आधार पर अपनी अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं करने को लेकर एक दांव खेला है। एयरलाइन के लिए 737 मैक्स का जो महत्व है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह कम से कम अगले साल की शुरुआत तक किसी विमान को अपने बेड़े में शामिल नहीं करेगी।

यह भी पढ़ेंः-जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा

2020 की शुरुआत में स्पाइसजेट में मैक्स की वापसी पर बात करते हुए कंपनी के सीईओ किरण कोटेश्वर के अनुसार फिर से प्रमाणित होने के बाद विमान के संचालन के लिए एयरलाइन को 25 या उससे अधिक विमान मिल सकते हैं। कोटेश्वर ने कहा, "हम तिमाही आधार पर क्षमता वृद्धि के बारे में विचार करते हैं। 2020 की शुरुआत में मैक्स की अनुमानित वापसी के साथ हमारे निपटान में 25 से अधिक विमान आएंगे।" एयरलाइन के पास 150 से अधिक ऑर्डर हैं।

यह भी पढ़ेंः-मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शिविंदर के बाद अब भाई मलविंदर सिंह भी गिरफ्तार

हाल ही में बोइंग ने कहा था कि वह एयरक्राफ्ट को फिर से उड़ान संचालन की अनुमति प्रमाणित कराने के लिए भारत के डीजीसीए सहित वैश्विक एविएशन रेगुलेट्र्स के साथ संपर्क में है। कोटेश्वर ने कहा, "मैक्स की वापसी हमें संचालन की सुनिश्चितता प्रदान करने के साथ-साथ 737 एनजीएस पर हमारी निर्भरता को कम करने में मदद करेगी।" उन्होंने कहा, "इसके बंद हो जाने के चलते ना सिर्फ हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा बल्कि इससे हमारी विकास और विस्तार की योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।"