
SpiceJet
नई दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइंस अगर आप केवल 999 रूपए में यात्रा करना
चाहते हैं तो आपको कम से कम बैगेज ले कर जाना होगा। विदेशी एयरलाइंस की तर्ज पर
स्पाइसजेट ने भी साथ ले जाने वाले साम ान के आधार पर अतिरिक्त शुल्क और कम सामान ले
जाने वाले से कम चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है। यह स्कीम पेश करने वाली स्पाइजेट
भारत की पहली एयरलाइन बन गई है।
इसके तहत केवल कैबिन बैगेज ले जाने
वाले लोगों के लिए सीमित अवधि तक 999 रूपए में हवाई यात्रा का ऑफर शुरू किया है।
स्पाइसजेट के सभी डोमेस्टिक नेटवर्क पर यह ऑफ लागू है, लेकिन इस स्क ीम के तहत
थोड़ा सा भी सामान ज्यादा होने पर 750 रूपए का अलग से भुगतान करना
होगा।
स्पाइजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन को "कम सामान के साथ
यात्रा करें, ज्यादा पैसा बचाएं" स्कीम लॉन्च करने के लिए डीजीसीए ने अनुमति दे दी
है। यह स्कीम 1.5 लाख सीटों के लिए है और इ सके लिए 29 अप्रेल तक बुकिंग की जा सकती
है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ घंटों में अन्य एयरलाइंस भी इस तरह की स्कीम
ला सकती हैं।
Published on:
27 Apr 2015 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
