
अब से कपड़े धोने का बढ़ने जा रहा खर्च, Surf Excel, Ariel, Tide ने भी बढ़ाई कीमतें!
नई दिल्ली। अब घर की लॉन्ड्री से जुड़े सभी प्रोडक्ट महंगे होने वाले हैं। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अब से कपड़े धोने वाले सर्फ के दाम बढ़ने वाले हैं। इसके साथ ही पहले कुछ कंपनियां डिटर्जेंट के साथ फ्री प्रोडक्ट देती थी, लेकिन अब से कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां फ्री प्रोडक्ट्स देने की स्कीम को भी खत्म करने जा रही हैं।
सर्फ एक्सेल और एरियल के भी बढ़ने वाले हैं दाम
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जल्द ही सर्फ एक्सेल, एरियल और टाइड अपने प्रोडक्ट के दाम 4 से 6 फीसदी बढ़ाने वाले हैं। इन प्रोडक्ट के दाम बढ़ने से सभी लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि P&G के प्रोडक्ट टाइड और एरियल के दामों में 4 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।
फ्री में नहीं मिलेगा कोई भी गिफ्ट
इसके अलावा अगर हम लोग सर्फ एक्सेल और क्विक वॉश के दामों की बात करें तो इसमें 6 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर हम हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट की बात करें तो उन्होंने दाम बढ़ाने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन कंपनी ने ये बताया कि हम 1 से 2 किलो के डिटर्जेंट पाउडर जो भी गिफ्ट मुफ्त देते थे अब वो नहीं देंगे।
इऩ ब्रांड के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी
इन ब्रांड के अलावा देस में कई अन्य तरह के ब्रांड के सामान भी मिलते हैं, जिनके दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उन कंपनियों के दाम स्थिर रहेंगे। इनमें से कुछ प्रोडक्ट हिंदुस्तान यूनिलीवर और P&G के भी हैं। जिन प्रोडक्ट्स ने अपने दाम नहीं बढ़ाए हैं वो है HUL का व्हील एक्टिव लेमन और जैसमिन, रिन एडवांस ( 1 KG, 5 KG), सर्फ एक्सेल इजी वॉश, रिन मैटिक, सर्फ एक्सेल मैटिक टॉप लोड, सर्फ एक्सेल मैटिक फ्रंट लोड, एरियल मैटिक टॉप लोड, एरियल मैटिक फ्रंट लोड।
जेब पर पड़ेगा असर
इसके अलावा आपको बता दें कि ज्योति लैब हेंको स्टेन चैंपियन और लिंटेलिजेंट मैटिक फ्रंट लोड ने 1 फीसदी से अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। दाम बढ़ने के बाद हर किसी की जेब से कपड़े धोने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
19 Apr 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
