26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में 400 आउटलेट खोलेगी यह स्विस कंपनी, हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

विदेशों में भारत की बढ़ती लोकप्रियता अब विदेशी निवेश को आकर्षित करने में कामयाब होती दिख रही है।

2 min read
Google source verification
Swiss Military

नई दिल्ली। विदेशों में भारत की बढ़ती लोकप्रियता अब विदेशी निवेश को आकर्षित करने में कामयाब होती दिख रही है। अमरीकी कंपनी वॉलमार्ट के बाद अब स्विट्जरलैंड की कंपनी भारत में निवेश की योजना बना रही है। इस निवेश के तहत यह कंपनी भारत में अपने स्टोर खोलेगी। इससे भारत के हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी। स्विट्जरलैंड का विश्व प्रसिद्ध ब्रांड स्विस मिलिटरी भारत में अगले दो साल में 400 आउटलेट खोलेगी। कंपनी ने 100 करोड़ रुपए बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कंपनी ने भारत के सुइस ए ला मोड के साथ एक विशेष करार पर हस्ताक्षर किया है। एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने भारत स्थित कंपनी सुइस ए ला मोड के साथ एक विशेष करार किया है, जो कई निर्यात पुरस्कारों और एमएसएमई पुरस्कार विजेता कंपनी मिलियन एक्सपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम करती है। मिलियन एक्सपोर्टर प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी उत्पादकता में सुधार करने, विशिष्ट उत्पाद लाइनों, सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और संचालन बनाने में 100 से अधिक ब्रांडों की सहायता की है।

फ्लिपकार्ट-अमेजन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे उत्पाद

मिलियन एक्सपोर्टर के एमडी नरिंदर चुघ ने कहा कि हमारी योजना है कि हम अपने उत्पादों के लिए पूरे भारत में अगले दो वर्ष में 400 विशेष ब्रांड आउटलेट लॉन्च करें और कॉर्पोरेट बिक्री में उपस्थित होने, अमेजॅन, माइनाटा, फ्लिपकार्ट और कई अन्य ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री करके एक नयी ऊंचाई प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्ष में हमारी अनुमानित बिक्री करीब 100 करोड़ रुपए होगी।

जल्द नियुक्त होगा ब्रांड एंबेसडर

सुइस ए ला मोड के एमडी अक्षत चुघ ने कहा कि उत्पाद प्रारंभ में शरद ऋतु के मौसम में मेट्रोपॉलिटन शहरों में उपलब्ध होंगे और ब्रांड को बढ़ावा देने और बाजार के लिए एक ब्रांड एंबेसडर को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। कंपनी भारत में स्विस मिलिटरी के लिए सबसे बढ़िया टी-शर्ट, जैकेट, पुलओवर, पोलो टी-शर्ट जैसे उत्पादों का निर्माण करेगी। ब्रांड आधिकारिक तौर पर सितंबर के महीने में स्टोर में होगा। स्विस मिलिटरी के दुनिया के 26 देशों में परिचालन के साथ, 1,900 से अधिक वर्तमान एसकेयू और 600 स्टोर्स हैं।