25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को इस दिग्गज आईटी कंपनी ने आधुनिक बनाया, ये है पूरी कहानी

टीसीएस ने भारतीय डाक को उसके 1.5 लाख डाकघरों को आधुनिक रूप देने में मदद की है। 2013 में डाक विभाग से सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए 1,100 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। इसके साथ टीसीएस ने 24,000 डाकघरों में 80,000 'प्वाइंट आफ सेलÓ (पीओएस) टर्मिनल लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Post Office

1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को इस दिग्गज आईटी कंपनी ने आधुनिक बनाया, ये है पूरी कहानी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ) ने भारतीय डाक ( Post Office ) को उसके 1.5 लाख डाकघरों को आधुनिक रूप देने में मदद की है। कंपनी ने इसके लिये एकीकृत समाधान सेवा उपलब्ध कराया है।


2013 में मिला था 1,100 करोड़ रुपए का ठेका

मुंबई की कंपनी को 2013 में डाक विभाग से सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए 1,100 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। इसका मकसद भारतीय डाक को आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा प्रणाली से लैस करना था ताकि डाकघर ग्राहकों को और सेवाओं की पेशकश प्रभावी तरीके से कर सके। टीसीएस ने एक बयान में कहा, "इस पूरे बदलाव के केंद्र में केंद्रीय प्रणाली का एकीकरण (सीएसआई) है।..इसमें एकीकृत ईआरपी (एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) का उपयोग करना शामिल था। यह डाक सेवाओं, वित्त, लेखा तथा मानव संसाधन कार्यों को बेहतर बनाता है। साथ ही यह 1.5 लाख से अधिक डाकघरों के नेटवर्क को जोड़ता है।"


2400 डाकघरों की बदली तस्वीर

इसके साथ टीसीएस ने 24,000 डाकघरों में 80,000 'प्वाइंट आफ सेल' (पीओएस) टर्मिनल के जरिये पीओएस समाधान क्रियान्वित किया है। साथ ही वेब पोर्टल बनाया है जो भेजे गये सामान की ट्रैकिंग करने में सक्षम है। इसके अलावा ग्राहकों की सहायता के लिये कॉल सेंटर स्थापित किया है जो विभिन्न भाषाओं में काम करेगा। कंपनी के अनुसार इस बदलाव का महत्वपूर्ण मकसद वित्तीय समावेश और दूर-दराज के इलाकों में नागरिक सेवाओं की पहुंच के लिये विभाग के देशव्यापी पहुंच का उपयोग करना है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.