21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 अगस्त से बदलने जा रही है आपकी जिंदगी, होगे ये 6 बड़े बदलाव

भारत की आजादी को 72 साल पूरे होने जा रहे है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेगें।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारत की आजादी को 72 साल पूरे होने जा रहे है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेगें। इस कार्यकाल में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाला किले से आखिरी भाषण होगा। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि इस साल पीएम मोदी देशवासियों को कुछ खाल तोफे देने की तैयारी में है। इसके अलावा भी देश में 15अगस्त को कई बड़े बदलाव होनो जा रहे है। जिसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में बताने जा रहे है। जो की इस 15अगस्त से होने वाले है। 15 अगस्त से आपकी जिंदगी में होने जा रहे हैं चार बड़े बदलाव, पीएम मोदी के अलावा इनकी भी होगी चर्चा

दुगना हो सकती है ओवरड्राफ्ट
जनधन खातों की ओवरड्राफ्ट अमाउंट में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। इस स्कीम में छह महीने तक खाते के संतोषजनक ढंग से ऑपरेशन के बाद 5000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की व्यवस्था है। यह सुविधा हर परिवार के केवल एक खाते के लिए है और इसमें भी परिवार की महिला को वरीयता दी जाती है। इस रकम को बढ़ाकर 10000 रुपये किया जा सकता है कि ताकि आपात स्थिति में लोगों को सहूलियत हो।

आयुष्मान स्वास्थ्य में भी हो सकता है बदलाव
इतना ही नहीं पीएम मोदी 10 करोड़ ग़रीब परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना स्वास्थ्य बीमा देने के लिए प्रस्तावित मोदीकेयर यानी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन 15 अगस्त से 11 राज्यों के चुनिंदा ज़िलों में लागू कर सकते है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद लाल किले से इसका एलान कर सकते है। जिन राज्यों मे नमोकेयर की शुरुआत की जाएगी उनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन-दीयू शामिल हैं।

15 अगस्त को रेलवे करेगा बड़ा बदलाव
कल से रेलवे की समय सारिणी में परिवर्तन और जियो के नए फीचर फोन व गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन होना शुरु हो जाएगा।15 अगस्त से पूरे देश में रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो जाएगी।रेलवे की नई समय सारणी के आने से कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो कुछ जल्दी अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी।रेलवे ने पहले ही इस बात की जानकारी लोगों को दे दी थी। इस टाइम टेबल की जानकारी रेलवे की ट्रेंस एट ए ग्लांस में छपेगी।

ई-कॉमर्स मार्केट लेकर आने वाली है बड़े ऑफर
15 अगस्त पर एक ई-कॉमर्स मार्केट बड़े- बड़े धमाकेदार ऑफर लेकर आने वाली है।अमेजन के प्राइम सर्विस को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट अपनी नई सेवा फ्लिपकार्ट प्लस को शुरू करने जा रही है। जहां अमेजन ? इसके लिए पैसा लेता है, वहीं फ्लिपकार्ट इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगी। ग्राहकों को वेबसाइट से सामान खरीदने पर प्वाइंट्स मिलेंगे।

गीगाफाइबर का रजिस्ट्रेशन होगा शुरू
जैसा की मुकेश अंबानी ने कहा था की 15अगस्त नए फीचर फोन व गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। रात 12बजे से ये रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।ग्राहकों को वेबसाइट और मायजियो एप से गीगाफाइबर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसी के साथ जियो 15 अगस्त को पूरे देश में अपना एक और फीचर फोन जियो-2 लांच करने जा रहा है। कंपनी ने अपने नए फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी है।इसमें फेसबुक,व्हाट्सएप और यूट्यूब की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फिलहाल मौजूद जियो फोन में भी इन सेवाओं को अपडेट किया जाएगा।