16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैब में जांच में सही निकली मैगी, जल्द शुरू करेंगे बिक्री: नेस्ले

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार छह तरह की मैगी के 90 सैंपल तीन लैब में जांचे गए और तीनों में लैड की मात्रा तय मानकों से भी बहुत कम मिली है।

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 16, 2015

FDA

maggi sample

नई दिल्ली। नेस्ले कंपनी का दावा है कि उसके उत्पाद मैगी के सभी तरह के वैरिएंट के 90 नमूने तीन लैबों में जांच के दौरान सुरक्षित पाए गए हैं। शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर कहाकि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैगी के सैंपल टेस्ट कराए गए थे।




कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार छह तरह की मैगी के 90 सैंपल तीन लैब में जांचे गए और तीनों में लैड की मात्रा तय मानकों से भी बहुत कम मिली है। अब हम उत्पादन शुरू करेंगे और तीनों लैब में नए उत्पादों को सुरक्षित पाए जाने के बाद बिक्री शुरू कर देंगे। नेस्ले इंडिया ने बताया कि उसने 2 करोड़ मैगी पैक्स के देश और विदेश में 3500 से भी ज्यादा टेस्ट कराए हैं और सब में इसे हरी झंडी मिली है।


जून में नेस्ले ने मैगी को बाजार से हटा लिया था। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एफएसएसएआई) ने मैगी को असुरक्षित और स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए इस पर प्रतिबंध की मांग की थी। एफएसएसएआई के अनुसार मैगी में लैड की अत्यधिक मात्रा मिली थी।

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें

image